Bareilly: आवारा कुत्तों की आबादी पर लगेगा नियंत्रण, एनिमल बर्थ सेंटर को शुरू करने की तैयारी तेज

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम ने शहरवासियों के लिए मुसीबत बने आवारा कुत्तों की आबादी पर अंकुश लगाने की तैयारी कर ली है। नदौसी में बने एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर के जरिए आवारा कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करना है। इसको लेकर संचालन एजेंसी भी तय कर ली गई, लेकिन पूरे प्रदेश में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर को एक साथ शुरू किया जाना है। इसके लिए शासन से हरी झंडी मिलने का इंतजार है।

नदौसी में बने एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर को चालने के लिए टेंडर प्रकिया पूरी कर ली गई है। इसके संचालन के लिए एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है। नगर निगम के अधिकारी दावा कर रहे है कि पूरे प्रदेश में तैयार एबीसी को एक साथ शुरू करने की योजना नगर विकास विभाग ने बनाई है। शासन से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। शासन से अनुमति मिलते ही एबीसी को शुरू कर दिया जाएगा। ताकि कुत्तों की नसबंदी करके उनकी आबादी को नियंत्रित किया जाएगा।

नगर निगम अफसरों का दावा है कि करीब 1.85 करोड़ रुपये की लागत से बने एनिमल बर्थ कंट्रोल एंड डॉग केयर सेंटर में आवारा कुत्तों को पकड़ने और उनके बधियाकरण के बाद करीब चार से पांच दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। यहां पर 10 सामुदायिक कैनेल बनाए गए हैं। एक कैनेल में 10-10 की संख्या में कुत्तों को रखा जाएगा

पालतू कुत्तों को माउथ गार्ड न पहनाने पर लगेगा जुर्माना
बरेली: नगर निगम ने कुत्तों का पालने को लेकर नया प्रस्ताव तैयार किया गया है, जो बोर्ड की बैठक में पेश किया जाएगा। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा.भानु प्रकाश ने बताया कि कुत्ते पालने का शौक रखने वालों को अब जिम्मेदारी निभानी होगी। कुत्ते के साथ बाहर निकलने पर यदि मालिक के पास स्कूप नहीं मिला या कुत्ते ने माउथ गार्ड नहीं पहना होगा, तो जुर्माना लगाया जाएगा। इस व्यवस्था से न सिर्फ लोगों की सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी भी कम होगी। कुत्ते और अन्य पशुओं को पालने के लिए कुछ सख्त नियम बनाए गए हैं, बोर्ड की बैठक में इन्हें पास कराने के बाद लागू किया जाएगा।

संबंधित समाचार