Transfer: गोंडा में 19 लेखपालों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, 17 को मिला अतिरिक्त क्षेत्र का प्रभार
मनकापुर एसडीएम ने किया फेरबदल, लंबे समय से थी एक ही गांव में तैनाती
मनकापुर/गोंडा, अमृत विचार। तहसील मनकापुर में सोमवार को उपजिलाधिकारी अवनीश त्रिपाठी ने लेखपालों के कार्यक्षेत्र और अतिरिक्त प्रभार को लेकर बड़ा बदलाव किया। एसडीम ने 19 लेखापालों का उनके कार्यक्षेत्र से तबादला करते हुए नए गांवों में तैनाती दी है। यह सभी लेखपाल कई वर्षों से एक ही गांव में जमे थे। 17 को अतिरिक्त गांवों का प्रभार दिया गया है।
एसडीएम ने बताया कि रामपुर के लेखपाल अरविंद तिवारी को सबना गांव में तैनाती के साथ दौलतपुर माफी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मुकेश श्रीवास्तव को अशरफपुर में तैनाती मिली है। वह दुर्गापुर बखरवा का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। संतोष कुमार वर्मा को बंजरिया में तैनात किया गया है।
सिसवा के लेखपाल मोहम्मद दानिश अली को रामपुर गांव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।अरविंद कुमार मिश्रा को ज्ञानीपुर रामप्रसाद से स्थानांतरित कर रानीपुर भेजा गया है। दतौली के लेखपाल स्वामी नाथ शुक्ला अब फिरोजपुर और मछली गांव नानकार का कार्य भी देखेंगे।

केशवनगर ग्रंट पूर्वी के लेखपाल बृजेंद्र सक्सेना को केशवनगर ग्रंट पश्चिमी और मुबारकपुर ग्रंट का प्रभार दिया गया है। अर्जुन वर्मा को दुर्गापुर से बस्ती खास में तैनाती देकर बौहान गांव का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है। बृजनंदन तिवारी अब मवई के साथ इटैला बुजुर्ग का कार्य भी देखेंगे।
संजीव कुमार को हथनी खास से स्थानांतरित कर सैजलपुर तैनात किया गया है। उन्हें तेजपुर कंकरघटा का भी प्रभार दिया गया है। कमल शेखर को अशरफपुर से परसा तिवारी स्थानांतरित कर जगन्नाथपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गिरीश चंद्र श्रीवास्तव का कर्नलगंज तबादला रद्द कर अलाउद्दीनपुर में तैनात किया गया है। वह दौलतपुर ग्रंट कस्बा खास व सीतारामपुर ग्रंट का अतिरिक्त कार्य देखेंगे। दिनेश कुमार गौड़ को बभनजोत में तैनाती के साथ जगन्नाथपुर ग्रंट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
श्रवण वर्मा को बढ़या गांव के साथ-साथ बड़हरा का जिम्मा सौंपा गया है। इटावा खुर्द के लेखपाल सुनील प्रजापति अब सैदपुर जमालजोत के भी लेखपाल होंगे। सर्वेश तिवारी जो हथियागढ़ में तैनात हैं, उन्हें नरहरपुर बक्सरिया ग्रंट का भी कार्यभार सौंपा गया है। शीलू पांडेय के पास पहले से पायरखास का प्रभार था। अब वह हथनी खास गांव की भी लेखपाल होंगी। धीरज सिंह को मेचुका से हटाकर उपाध्यायपुर ग्रंट भेजा गया है।
एसडीएम अवनीश त्रिपाठी ने बताया कि यह प्रशासनिक फेरबदल राजस्व कार्यों में पारदर्शिता और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए किया गया है। उन्होने ने स्पष्ट किया कि लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्य कर रहे लेखपालों का तबादला जनहित में आवश्यक था। ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व कार्यों की गुणवत्ता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए यह बदलाव प्रभावी माना जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः भाजपा जाए तो चैन आए! अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तीखा प्रहार... बाढ़ की स्थिति को लेकर कह दी ये बड़ी बात
