VIP स्टाइल में ड्रग तस्करी! लग्जरी स्कॉर्पियो में भरकर लाते थे गांजा, STF की बड़ी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

156 किलो गांजा बरामद, स्कॉर्पियो से हो रही थी करोड़ों की तस्करी एक गिरफ्तार, साथी फरार

 लखनऊ अमृत विचार : स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और नगराम पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया, जो लग्जरी गाड़ियों के जरिए गांजे की तस्करी कर रहा था। आरोपी के पास से 156 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। वहीं उसका साथी पुलिस की घेराबंदी तोड़कर भाग निकला। बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है।

सुल्तानपुर हाइवे पर हुई घेराबंदी : एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही के अनुसार, संयुक्त टीम ने नगराम थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर हाइवे के पटवाखेड़ा मोड़ के पास घेराबंदी की थी। इस दौरान एक काली स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसमें सवार एक युवक खेत की ओर भाग निकला। जबकि चालक सीट पर मौजूद शिवम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी नगराम के सलेमपुर अचाका गांव का निवासी है।

गाड़ियों से लाते थे गांजा, यहां होती थी सप्लाई : पुलिस पूछताछ में शिवम ने बताया कि वह अपने फरार साथी सूरज सिंह के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश और ओडिशा के जेपोर (उमरकोट) से उच्च गुणवत्ता वाला गांजा तीन हजार रुपये प्रति किलो की दर से खरीदते थे। इसके बाद उसे स्कॉर्पियो जैसी लग्जरी गाड़ियों में भरकर लखनऊ, रायबरेली, सुल्तानपुर समेत आसपास के जिलों में छह हजार रुपये प्रति किलो में बेचते थे।

जेल में हुई थी मुलाकात, बाहर आकर बना लिया गिरोह : पूछताछ में सामने आया कि शिवम और सूरज की मुलाकात वर्ष 2022 में लखनऊ जेल में हुई थी। जेल से छूटने के बाद दोनों ने मिलकर यह गिरोह बनाया और गांजा तस्करी में लग गए। पकड़ी गई स्कॉर्पियो भी तस्करी से कमाए गए पैसों से खरीदी गई थी।

आपराधिक इतिहास भी रहा है : पुलिस के अनुसार, शिवम यादव पर पहले से पीजीआई थाना क्षेत्र में एक मामला दर्ज है। वहीं उसका फरार साथी सूरज सिंह बल्दीराय (सुल्तानपुर) का निवासी है, जिसके खिलाफ सुल्तानपुर में तीन और गोसाईंगंज में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें:- ग़म-ए-हुसैन में डूबा शहर : शाम से चलेगा 72 ताबूतों का ऐतिहासिक जुलूस, ट्रैफिक में रहें सतर्क

संबंधित समाचार