लखनऊ : बारिश से रेलवे का ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम फेल, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें हुई रद्द
लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शनिवार से शुरू हुई मूसलाधार बारिश सोमवार को दिन भर जारी है। भारी बारिश का असर ट्रेनों के साथ ही बसों के संचालन पर भी पड़ा है। वंदे भारत समेत कई ट्रेनें सोमवार को घंटों देरी से अपनी मंजिल तक पहुंचीं। बारिश के कारण लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने जलभराव हो गया, जिससे यात्रियों को स्टेशन तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हुई जोरदार बारिश के चलते रेलवे की पटरियां डूब गईं, जिससे ट्रेनों के संचालन पर बड़ा असर पड़ा। बाराबंकी के तो रेलवे यार्ड में सभी पटरियां पानी मे डूब गईं। पानी भरने के कारण रेलवे का ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम फेल हो गया। सुबह छह बजे के बाद से सभी ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। सिग्नल न मिलने के कारण वंदे भारत ट्रेन को भी रोकना पड़ा। इसी तरह छपरा, हमसफर और इंटरसिटी जैसी दो दर्जन ट्रेनों पर भी बारिश का प्रभाव पड़ा और यह भी ट्रेनें अपने तय समय से कई-कई घंटे देरी से संचालित हो रही हैं। ट्रेनों के लेट चलने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ''पटरियों पर पानी भर जाने से काफी समस्या हुई है। सोमवार को ज्यादातर मंडलों में ट्रेन की पटरी पर हुई बारिश से जब पटरियां आगे नजर नहीं आ रही है तो ट्रेनों को सिग्नल नहीं दिया जा रहा है। रोककर ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया जा रहा है। दर्जनों ट्रेनें बारिश के चलते प्रभावित हुई हैं। ट्रेनों के अलावा बारिश से बसों का संचालन काफी प्रभावित हुआ।
