केशव मौर्य ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- सत्ता के वियोग में बौखलाये हैं सपा प्रमुख, करते हैं बच्चों जैसे सवाल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कौशांबी। बाढ़ पीड़िता के प्रति लापरवाही बरतने के समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान को निराधार बताते हुये उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सत्ता के वियोग में बौखलाये सपा सुप्रीमो बच्चों की तरह सवाल कर रहे हैं। 

सयारा सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होने कहा कि सत्ता के वियोग से अखिलेश बौखला गये हैं और अनाप-शनाप बातें करते घूम रहे हैं। वह अक्सर बच्चों की तरह सवाल करते है। अगर उनके मन में प्रदेश की जनता के प्रति थोड़ा भी भाव है तो उन्हें बाढ़ पीड़ितों के बीच में जाकर सेवा करनी चाहिये। 

उन्होने कहा कि प्रयागराज हो,या प्रदेश में या देश में कही पर भी बाढ़ , भूकंप, सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदा आती रहती हैं, सरकार को जितने जरूरी प्रबंध समय से करना चाहिये, उसे किया जा रहा है और आगे भी ऐसे कोई परेशानी आती है तो वह भी किया जायेगा क्योंकि उनके पास कार्यकर्ता सेवा करने वाले नहीं है। गुंडे अपराधी, माफिया, दंगाई एवं भ्रष्टाचारी ही है। केशव ने कहा कि कोरी बयानबाजी से कुछ नहीं होता है, जनता के बीच जाकर उनकी सेवा करनी पड़ती है। भाजपा सरकार और पार्टी कार्यकर्ता जनसेवा में समर्पित है और समर्पित रहेंगे।

संबंधित समाचार