Bareilly: छात्रों का डाटा अपडेट नहीं करने पर 392 स्कूलों को नोटिस जारी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। यूडायस पोर्टल पर छात्रों का डाटा अपडेट नहीं करने में जिले के 392 विद्यालय पीछे हैं। बेसिक, माध्यमिक और मदरसा स्कूलों ने अब तक 32877 छात्रों की जानकारी नहीं भरी है। 

डाटा भरने की अंतिम तारीख 13 जुलाई थी, जिसके बाद कई बार तारीखें बढ़ाई गईं। जानकारी नहीं अपडेट करने वाले स्कूलों से बीएसए ने स्पष्टीकरण मांगा है, अन्यथा विद्यालयों का यूडायस रद्द किया जा सकता है। जिले के 5455 विद्यालयों की छात्रों जानकारी यूडायस पोर्टल पर अपडेट होनी थी।

बीएसए संजय सिंह के अनुसार अब तक 91 प्रतिशत कार्य हो सका है, इसलिए जिन स्कूलों ने प्रगति रिपोर्ट नहीं अपडेट की है उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। अन्यथा ठोस कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार