Bareilly: एडीजी, डीएम और एसएसपी ने कार्यक्रमस्थल का किया निरीक्षण
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। एडीजी और एसएसपी ने मंगलवार को बरेली कॉलेज में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर डयूटी पर लगाए गए पुलिसकर्मियों के साथ ब्रीफिंग करके दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के बुधवार को प्रस्तावित दौरे के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। रेंज के चारों जिलों से बुलाए करीब 1600 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। सुरक्षा में चार कंपनी पीएसी के साथ ड्रोन कैमरों के जरिये सीएम के रूट और कार्यक्रम की निगरानी रहेगी। सीएम के कार्यक्रम स्थल के आसपास और रूट पर सादा कपड़ों में पुलिस टीम तैनात रहेगी। एडीजी रमित शर्मा, डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, मार्ग योजना, हेलीपैड, मोटरसाइकिल काफिला, मीडिया सुविधाएं और आपातकालीन योजनाओं का विस्तृत मूल्यांकन किया गया। सुरक्षा के सभी पहलुओं, जैसे भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, और आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र की समीक्षा की गई।
कार्यक्रम में डयूटी पर लगे अधिकारी और पुलिस फोर्स के साथ ब्रीफिंग की गयी। इसमें सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग में कार्यक्रम स्थल, मार्ग और हेलीपैड पर चाक-चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं सभी पुलिस कर्मियों को उच्च स्तर की सतर्कता और अनुशासन बनाए रखने का निर्देश दिए गए।
