Bareilly : चार दिन तक और हो सकती मध्यम से भारी बारिश...येलो अलर्ट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा, जिससे मौसम सुहाना हो गया। इसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने चार दिनों तक मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस कम 27.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस कम 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में जिले में 68 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे खेतों में पानी भर गया और कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सुबह और शाम दोनों समय हवा में नमी का स्तर शत-प्रतिशत दर्ज किया गया।

आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को जिले में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त तक जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

संबंधित समाचार