डाकघर : रजिस्ट्री बंद होने के बाद स्पीड पोस्ट करना होगा महंगा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

एक सितंबर से रजिस्ट्री और स्पीड सेवा हो रही है मर्ज

बरेली, अमृत विचार: डाकघरों में 1 सितंबर से रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट सेवा मर्ज हो जाएगी। इससे डाकघरों में काम का बोझ कम हो जाएगा। वहीं, डाकघरों का राजस्व बढ़ेगा। वर्तमान में जिस रजिस्ट्री पोस्ट का मूल्य 26 रुपये है, उसी को स्पीड पोस्ट करने की कीमत 41 रुपये देनी होगी। इससे आमजन की जेब पर असर पड़ेगा।

प्रधान डाक घर में प्रतिदिन स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री के 1000 ऑर्डर आते हैं। जिसमें से 60 प्रतिशत स्पीड पोस्ट तो 40 प्रतिशत रजिस्ट्री आती हैं। जिन्हें व्यवस्थित करने के लिए डाकियों व पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों का काफी समय लगता था। दोनों के मर्ज होने के बाद सभी डाक एक ही साथ ही भेजी जा सकेंगी। डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है रजिस्ट्री सेवाएं अधिकांश सरकारी विभाग या दस्तावेज भेजने के लिए ही आम लोग इस्तेमाल करते हैं। इससे आम व्यक्तियों पर कम प्रभाव पड़ेगा और स्पीड पोस्ट की सेवा को नया आयाम मिलेगा।

वर्तमान में जो 20 ग्राम के आर्टिकल की रजिस्ट्री मात्र 26 रुपये में देश में कहीं भी भेजी जा सकती है। इससे ऊपर जाते ही वजन के अनुसार रेट बढ़ते हैं। वहीं स्पीड पोस्ट में मर्ज हो जाने से इस सेवा में सुधार आएगा। न्यूनतम वजन 50 ग्राम तक केवल 41 रुपये है, जो दूरी और वजन के अनुसार इसके पैसे बढ़ते जाते हैं। सीनियर पोस्टमास्टर जीए खान के अनुसार अब तक डाक सेवा मात्र 26 रुपये में 20 ग्राम से कम की पोस्ट पूरे देश में कहीं भी पहुंचा देती थी। अब 41 में 50 ग्राम का वजन कहीं भी स्पीड पोस्ट हो सकता है।

संबंधित समाचार