IIT कानपुर ने छात्रों ने लॉन्च किया फ्यूचर सिक्योर AI इनोवेशन प्रोग्राम, चयनित टीमों को प्रोटोटाइप विकास के लिए मिलेगा छह लाख रुपये का अनुदान
कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने शिबोधि फाउंडेशन के सहयोग से फ्यूचर सिक्योर एआई इनोवेशन प्रोग्राम (एफएसएआई) आधिकारिक रूप से लॉन्च किया है। लॉन्च इवेंट में शिबोधि फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. बीवीआर मोहन रेड्डी और आईआईटीके के निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल मौजूद थे। एफएसएआई प्रोग्राम छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और साइबर सुरक्षा में नवाचारपूर्ण समाधान विकसित करने में मदद करेगा। इस प्रोग्राम के तहत चयनित छात्र टीमों को प्रोटोटाइप विकास के लिए छह लाख रुपये का अनुदान मिलेगा।
उन्हें आईआईटी कानपुर के फैकल्टी सदस्यों और उद्योग विशेषज्ञों द्वारा मेंटरशिप, इंफ्रास्ट्रक्चर और इनक्यूबेशन सहायता, मास्टरक्लास, निवेशकों के नेटवर्क तक पहुंच, और सफल इनक्यूबेशन के बाद संभावित सीड फंडिंग के अवसर भी प्राप्त होंगे।
प्रो. अग्रवाल ने कहा, “आज के तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल युग में, एआई के अनुप्रयोग हमारे जीवन को बदल रहे हैं। साथ ही, साइबर चोरी और साइबर धोखाधड़ी भी आम हो गई हैं। इसलिए हमारा भविष्य सुरक्षित बनाना अनिवार्य है। एफएसएआई का उद्देश्य है कि हमारी युवा सोच को सही उपकरण और मंच प्रदान किए जाएं ताकि वे एआई और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सार्थक योगदान दे सकें।”
यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में स्थापित होंगी तीन नई Private Universities, विदेशी उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति योजना को भी मंजूरी
