Gonda News : रेलवे निर्माण पर सवाल: पहली बारिश में बहा ट्रैक, संचालन बंद
करनैलगंज, अमृत विचार : करनैलगंज से सरयू स्टेशन के बीच नरायनपुर मांझा रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार रात नवनिर्मित तीसरी रेल लाइन का स्लोव अचानक कटकर बह गया। गनीमत रही कि समय रहते रेलवे को जानकारी मिल गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
क्या है मामला : रात 12:15 बजे रेलवे कंट्रोल ने घाघरा-करनैलगंज के बीच थर्ड लाइन पर यातायात रोक दिया। फिलहाल मालगाड़ियों का संचालन बंद है, जबकि बाकी दो लाइनों से ट्रेनों का आवागमन सामान्य है।आईओडब्ल्यू अवधेश सिंह के नेतृत्व में पोकलैंड, जेसीबी और 60 मजदूरों की टीम ट्रैक बहाली में लगी है। मौके पर पहुंचे सीनियर डीईएन-3 मनोज कुमार सिंह ने स्लोव निर्माण में बालू के इस्तेमाल पर नाराजगी जताई और गुणवत्ता सुधार के निर्देश दिए।

गुणवत्ता पर सवाल : ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में केवल बालू भरकर पटरी बिछाई गई, जो पहली ही बारिश में कट गई। सरयू किनारे जलभराव के चलते अन्य हिस्सों के भी क्षतिग्रस्त होने का खतरा है। डीआरएम कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ट्रैक बहाली तक संचालन बंद रखने की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें:- सीतापुर में खेलते-खेलते जिंदगी खत्म: अमरापुर में दो बच्चों की गड्ढे में डूबकर मौत
