हादसे का मंजर ऐसा कि बयां करना मुश्किल, रक्षाबंधन से पहले टूटा अपनों का साथ
पर्व से एक दिन पहले सड़क हादसे में पांच की मौत, परिवारों में मचा कोहराम
बाराबंकी, अमृत विचार : रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व हैदरगढ़ मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों की खुशियां मातम में बदल दीं। शुक्रवार को मद्धिम रफ्तार से हैदरगढ़ जा रही एक बस अचानक तेज झटके के साथ अनियंत्रित हुई और कुछ ही पलों में मौत का मंजर सामने आ गया। बस में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारिश के बीच बस में अफरा-तफरी मच गई। घायल यात्री चीख-पुकार कर मदद मांगते रहे, वहीं बस में फंसी एक महिला ने लोगों को वीडियो बनाने के बजाय घायलों को निकालने की गुहार लगाई। सकुशल बचे यात्री हसन अब्बास ने बताया कि “मंजर बेहद खौफनाक था, लगा कि अब बचना मुश्किल है, लेकिन ऊपर वाले ने जान सलामत रखी।”

हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। जिन घरों में रक्षाबंधन की तैयारी चल रही थी, वहां चीख-पुकार गूंज उठी। राखी बांधने और जल्दी लौटने का वादा सदा के लिए अधूरा रह गया। पड़ोसियों और रिश्तेदारों की आंखें भी नम हो गईं। पूरे जिले में घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें:- बारिश का कहर: किसान का कच्चा मकान ढहा, परिवार बाल-बाल बचा
