प्रयागराज: बिजली न आने से नाराज ग्रामीणों ने एसडीओ से की नोंकझोंक, बिजली कर्मचारियों में हड़कंप
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के थरवई थाना क्षेत्र के गोडवा गांव में आज बिजली उपकेंद्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक दर्जन से अधिक गांवों के आक्रोशित ग्रामीण उपकेंद्र का घेराव कर दिया। वहां पर मौजूद बिजली कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। महेश यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपकेंद्र का घेराव किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 15 दिनों से बिजली सप्लाई ठीक ढंग से नहीं मिल पा रही है। बिजली सप्लाई 72 घंटे में मात्र एक से दो घंटे मिल पा रही है। अंधेरे में रहना पड़ रहा है तीन दिनों से बिजली सप्लाई नहीं आई है जिससे घर में लगे सबमर्सिबल पंप, पंखा, कूलर, फ्रिज, इत्यादि उपकरण ठप पड़ गए हैं। अंधेरे में गांव की महिलाओं को बाहर जाना पड़ रहा है।
घर में बीमार, बूढ़े, बच्चे आदि लोग गर्मी से बेहाल है। अंधेरा होने के कारण घरों में जीव जंतुओं घुस जाने का का डर बना हुआ है। शनिवार को रक्षाबंधन पर्व था, पर्व पर भी विद्युत सप्लाई नहीं की गई। इस उपकेंद्र से दो दर्जन से अधिक गांव की विद्युत सप्लाई की जाती है।
ग्रामीण का कहना है कि यह उपकेंद्र बाढ़ के समय में गंगा नदी के पानी से डूब जाता है और क्षेत्र की विद्युत सप्लाई ठप हो जाती है जिससे बिजली उपभोक्ता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। काफी दिनों से वहां के लोगों ने उपकेंद्र को दूसरे जगह लगाने की मांग की है लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं निकाल सके हैं।
उपकेंद्र पर मौजूद एसडीओ से ग्रामीणों की काफी नोंक झोंक हो गई ,ग्रामीण बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। बाद में एसडीओ के आश्वासन पर विद्युत सप्लाई जल्द ही बहाल कर दी जाएगी। एसडीओ का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया। इस मौके पर भारी मात्रा में कई गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।
