प्रतापगढ़: पदोन्नति के आवेदन में तथ्य छिपाने पर सिपाही पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
प्रतापगढ़, अमृत विचार। पदोन्नति के लिए किए गए आवेदन में तथ्य छिपाने पर सिपाही पर नगर कोतवाली में रविवार को केस दर्ज किया गया है। जनपद भदोही के गोपीगंज कस्बे के रहने वाले मनोज कुमार दुबे प्रतापगढ़ पुलिस लाइन स्थित विशेष अभिसूचना इकाई में सिपाही के पद पर कार्यरत है।
इस सिपाही के खिलाफ वर्ष 2006 में गोपीगंज में घर में घुसकर मारपीट करने का केस दर्ज किया गया था। वर्ष 2023-24 में सिपाही ने हेड कांस्टेबल पद पर अपनी प्रोन्नति के लिए आवेदन के साथ शपथ पत्र दिया तो उसमें अपने मुकदमे को नहीं दर्शाया। ऐसे मुख्य तथ्य को छिपाकर विभाग को गुमराह किया।
इसे परिवार के अन्य सदस्य कृष्णदेव दुबे और बब्लू दुबे के साथ 18 अक्टूबर 2023 में भदोही कोर्ट से मारपीट के मुकदमे में छह महीने के साधारण कारावास की सजा और 500 रुपये का जुर्माना हो चुका है। फाइल की जांच के दौरान गोपीगंज पुलिस से संपर्क करने पर यह बात विभाग के संज्ञान में आने पर हड़कम्प मच गया।
अधिकारियों के निर्देश पर अभिसूचना कार्यालय के निरीक्षक जगदीश प्रसाद गुप्ता ने नगर कोतवाली में मनोज दुबे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया। नगर कोतवाल नीरज यादव ने बताया कि तथ्यों की जांच की जा रही है। बयान दर्ज किया जाएगा।
