UP : बीमारी से थी परेशान, नहीं दिखा दूसरा रास्ता तो वर्षा ने चुनी मौत...गोली मारकर किया सुसाइड

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

खुटार, अमृत विचार। कस्बे के मोहल्ला पश्चिमी गढ़ी निवासी एक युवती ने बीमारी से परेशान हो कर गोली मार आत्महत्या कर ली। पुलिस ने 315 बोर तमंचा बरामद कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खुटार के मोहल्ला पश्चमीगढ़ी निवासी रामलड़ैते ने बताया कि उनकी पुत्री वर्षा(20) लंबे समय से पेट की बीमारी से परेशान थी। उसे लगातार खून की उल्टियां होती थी। लखनऊ के मेडिकल कॉलेज से इलाज चल रहा था। रविवार रात रामलड़ैते, पत्नी गीता, छोटी पुत्री शालिनी, पुत्र साजन, राजन, रमन और वर्षा खाना खाने के बाद सो गए। रात करीब 11 बजे गोली चलने की आवाज से नींद खुली तो देखा कि वर्षा खून से लथपथ सीढ़ियों पर गिरी थी। 

उसके सीने में गोली लगी थी। घर में चीत्कार मच गई। परिजन वर्षा को सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस को जीना से कुछ दूरी पर ही 315 बोर का तंमचा पड़ा मिला। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। घर के आंगन और सीढ़ियों पर काफी खून पड़ा था। 

घटना के बाद मोहल्ले वालों की भीड़ लग गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उधर, मौत अवैध 315 बोर के तमंचे से होने पर एसएसआई सुभाष चंद्र ने आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज करा कर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि बरामद तमंचे में कारतूस का खोखा अंदर ही फंसा मिला है। जांच कराई जा रही है कि युवती के पास से तमंचा कहा से आया है।

 इंस्पेक्टर खुटार आरके रावत ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने किसी प्रकार का कोई आरोप नही लगाया है। युवती के पास तमंचा कहां से आया इसकी जांच की जा रही। अगर तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 

संबंधित समाचार