लखनऊ स्थित पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा के घर में चोरी: ताला तोड़कर लाखों का सामान ले उड़े चोर, स्थानीय लोगों ने पुलिस पेट्रोलिंग पर खड़े किए सवाल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: थाना क्षेत्र में पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया। दरवाजे का ताला तोड़कर चोर लाखों का सामान उड़ा ले गए। चोरी की घटना से स्थानीय लोग पुलिस की गश्त पर सवाल उठा रहे हैं। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

मूलरूप से रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र निवासी पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा का औरंगाबाद में सामुदायिक अस्पताल के पास आवास है। 23 जुलाई को वह शासन के कुछ आवश्यक कार्य निपटाने के बाद अपने गृह जनपद चले गए थे। 8 अगस्त को लौटने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे और छत के जीने का ताला टूटा पड़ा है। वहीं अंदर के कमरे और किचन का सामान बिखरा मिला।

चोर घर से टीवी, मिक्सी मशीन, जूसर, कंटेनर, कंबल, बेडशीट, तौलिया, मोबाइल चार्जर और बड़े कुशन तक ले गए। पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़े : राजधानी में करीब सवा लाख आवारा कुत्ते, SC के आदेश पर नगर निगम को करनी पड़ेगी मशक्कत

 

संबंधित समाचार