फेल्योर महसूस कर रहा हूं… लिखकर आईआईटी के सॉफ्टवेयर डेवलपर ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
मौके से मिला मराठी भाषा में लिखा सुसाइड नोट और मोबाइल, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर, अमृत विचार : कानपुर के गुबा गार्डन स्थित विजय एन्क्लेव अपार्टमेंट में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब आईआईटी के सॉफ्टवेयर डेवलपर ने अपने फ्लैट में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने मराठी भाषा में लिखे सुसाइड नोट में खुद को असफल बताते हुए माता-पिता से माफी मांगी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से महाराष्ट्र के जलगांव कोठड़ी निवासी नितिन चौधरी का बेटा दीपक (25) कानपुर आईआईटी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। सोमवार सुबह उनका शव फ्लैट नंबर 1514 में प्लास्टिक की रस्सी से पंखे के सहारे लटकता मिला। सूचना पर पुलिस व फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।
सुसाइड नोट में लिखा – "बहुत फेल्योर महसूस कर रहा हूं"
पुलिस के अनुसार घटनास्थल से मराठी भाषा में लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसमें दीपक ने लिखा है –
"मैं पढ़ नहीं पा रहा हूं, बहुत फेल्योर महसूस कर रहा हूं। मैं शराब नहीं पीता हूं और कोई गलत काम भी नहीं करता हूं। मम्मी-पापा, मुझे माफ कर देना।" एसीपी कल्याणपुर रंजीत सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट और मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
दोस्तों ने बताया – रात में बिल्कुल सामान्य था
इसी अपार्टमेंट में रहने वाले दीपक के दोस्तों अमन गुप्ता और दीपेश ने पुलिस को बताया कि रविवार रात सभी ने साथ बैठकर खाना खाया था। उस दौरान दीपक बिल्कुल सामान्य और खुशमिजाज था। देर रात वह अपने कमरे में सोने चला गया। सोमवार सुबह जब दरवाजा खटखटाने और फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें:- टीएसएच के खिलाड़ियों ने टेबल टेनिस में बजाया डंका
