गोंडा: राहुल गांधी देशद्रोही, गली मोहल्ले में कूटे जायेंगे स्वामी प्रसाद... महंत राजू दास का विवादित बयान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर विवादित बयान दिया है। मंगलवार रात एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे महंत राजू दास ने  राहुल गांधी को देशद्रोही बता दिया। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्या पर भी हमला किया और कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जो हाल है वह किसी का हाल नहीं हो सकता। इसके लिए वह हर गली, हर मोहल्ले में कूटे जायेंगे।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन के खिलाफ लगातार दिए जा रहे बयान को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए महंत राजू दास ने कहा कि जो स्वामी प्रसाद मौर्य का हाल है वह किसी का नहीं हो सकता है। उन्हें हर गली में, हर मोहल्ले में कूटा जाएगा, पीटा जाएगा। कहा कि सनातन और संस्कृति की जो पहचान है, भारत से है। सनातन का यह विकास है कि वह पूरे विश्व को अपना परिवार मानता है।

सनातन सिखाता है धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भाव हो। जबकि स्वामी प्रसाद ही नहीं, स्वामी प्रसाद के जैसे से तमाम लोग हैं‌ जो सनातन पर टिप्पणी करते हैं। मैं हिंदुओं को आगाह करना चाहूंगा, सनातनियों से निवेदन करना चाहूंगा कि ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। वाकई में हम किसी के ऊपर उंगली नहीं उठाते हैं। चींटी तक तो नहीं मारते हैं, लेकिन हमारे देवता के अपमान से हमारे महापुरुष जल उठते हैं और श्राप दे देते हैं। महात्माओं के पास चिमटा है। हमारे देवी देवताओं के पास अस्त्र और शास्त्र है, फिर हमें क्यों नहीं जागरूक हो करके इन्हें जवाब देना चाहिए। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा खुद को ब्राह्मण बताए जाने को लेकर भी महंत राजू दास ने निशान साधा और कहा कि देखिए राहुल गांधी अभी अयोध्या राम मंदिर कभी नहीं गए‌। राहुल गांधी को देखिए की त्रिपुंड लगा लेते हैं, भगवा पहन लेते हैं। लेकिन सनातन की बात आती है तो हिंदू को हिंसक बता देते हैं। सनातनियों को तोड़ने का प्रयास करते हैं। राहुल गांधी की आप क्या बात करते हैं राहुल गांधी शुद्ध रूप से कुर्सी के लिए फ्रस्ट्रेटेड हो चुके हैं। क्या सोचना चाहिए, क्या बोलना चाहिए उनको कोई प्रभाव, कोई फर्क नहीं पड़ता है।

विश्व पटल पर जिस तरीके से वह भारत की बदनामी का प्रयास करते हैं, पीएम मोदी को आप भरा भुला कहो चलेगा, लेकिन मां भारती के बारे में बोलोगे, भारत की व्यवस्था के बारे में बोलोगे तो यह तो सीधे देशद्रोह का मामला है। जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा प्रेमानंद महाराज को लेकर दिए गए बयान पर मंहत राजू दास ने कहा कि जगद्गुरु पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज वाकई में विद्वान है।

दूसरी तरफ पूज्य प्रेमानंद जी महाराज जिनके मन में भाव, विचार, संस्कार और संस्कृति भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में रहने वाले मानव किस तरीके से मानवत्व का गुण आ जाए। किस तरह से मानव सत्यनिष्ठा,कर्मनिष्ठ, धर्मनिष्ठ बने अगर किसी से सीख रहा है तो प्रेमानंद महाराज जी से सीख रहा है। सोशल मीडिया के लोगों से कहना चाहता हूं कि ऐसे बयानों पर आप चर्चा न करो। बहुत मुद्दे हैं। उस पर चर्चा करो। स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने अगर कहा है तो एक बेटे के रूप में उनसे कहा है।

कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य द्वारा लड़कियों को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि देखिए हमारा देश सनातन और संस्कृत,संस्कार वाला है। संस्कारवान और चरित्रवान होना भारत के सनातन की प्रथम प्राथमिकता है। अगर कोई पूज्य संत, धर्माचार्य, मठाधीश और महंत इस पर ध्यान आकर्षित करते हैं तो उसे हर व्यक्ति को नेगेटिव लेकर के नहीं बल्कि पॉजिटिव लेकर के सोचना चाहिए, चिंतन करना चाहिए।

आप अपने बच्चों को आईएएस, आईपीएस साइंटिस्ट, इंजीनियर और डॉक्टर बनने के लिए महंगे और बड़े स्कूलों में एडमिशन करवाते हैं, लेकिन उसका चरित्र उसकी चाल संस्कार कैसे सुरक्षित और ठीक हो इसके लिए गुरुओं और महापुरुषों के चरण और शरण में लगाना चाहिए।

संबंधित समाचार