लखीमपुर खीरी : गौशाला में अराजक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग
प्रधानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई न होने पर पद छोड़ने की चेतावनी
निघासन, अमृत विचार। स्थानीय क्षेत्र की गौशालाओं में अराजक तत्वों की बढ़ती दखलअंदाजी से नाराज ग्राम प्रधानों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को प्रधानों के एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम निघासन राजीव निगम से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर इस पर रोक लगाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में प्रधान केडी वर्मा, चखरा प्रधान गजराज, बम्हनपुर प्रधानपति संतोष शुक्ला, सिंगहा प्रधान प्रतिनिधि श्याममोहन आदि शामिल रहे। प्रधानों का कहना है कि जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कुछ अराजक तत्व गौशालाओं को राजनीति का अड्डा बनाने पर तुले हैं। प्रधानों का आरोप है कि ये लोग गौशाला की दीवार फांदकर अंदर घुसते हैं और बीमार पशुओं की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रचारित करते हैं, जिससे क्षेत्र में अराजकता और भ्रम फैलता है। अराजक तत्व गौशालाओं में काम कर रहे कर्मचारियों और केयरटेकर से आए दिन बहस और मारपीट करते हैं। इस वजह से कर्मचारी भयभीत हैं और कामकाज प्रभावित हो रहा है। ज्ञापन में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र ही ऐसे तत्वों के प्रवेश पर रोक नहीं लगाई गई तो सभी प्रधान और केयर टेकर सामूहिक रूप से पद छोड़ देंगे। ज्ञापन की प्रति बीडीओ जयेश कुमार और सीओ शिवम को भी सौंपी गई है। प्रधानों ने प्रशासन से मांग की है कि गौशालाओं की सुरक्षा पुख्ता की जाए, प्रवेश पर रोक लगाने के लिए गेट और दीवारों की निगरानी बढ़ाई जाए और अराजक तत्वों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
