Ganesh Chaturthi: विघ्न हर्ता के सहस्त्र नाम पाठ के साथ हुआ सिन्दूराभिषेक, मनौतियों के राजा के पंडाल में श्रद्धालुओं का हुजूम
मनौती लेकर भक्त पहुंच रहे। पंडाल में गूंजे ''जो सिन्दूर से करते हैं अभिषेक, श्री गणेश उन पर कृपा करते हैं अनेक''। बीकानेर के भजन गायक परवेश शर्मा ने बहाई भजनों की गंगा।
लखनऊ, अमृत विचार: श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से झूलेलाल वाटिका निकट हनुमान सेतु के पास चल रहे मनौतियों के राजा के गणेशोत्सव में देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सहस्त्र नाम पाठ के साथ भगवान गणेश का सिंदूर से अभिषेक किया गया।
यहियागंज स्थित लक्ष्मणपुर के राजा को गुरु मंत्र पं. मंगलू पाधा ने दिया। गजानन को वेदपाठ पं.अन्नू गौड़ ने पढ़ाया। भगवान गणपति के पूजन-अर्चन में लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र अपनी पत्नी डॉ. ममता मिश्रा के साथ बैठे। आयोजक मंडल के संरक्षक भारत भूषण ने बताया कि सुबह सिंदूर से अभिषेक कर पूजा की गई। भक्तों ने बारी-बारी से बप्पा का सिंदूर से अभिषेक किया। अयोध्या और बनारस से आए आचार्यों ने पूजन कराया। घनश्यामदास अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, शरद अग्रवाल, योगेश बंसल, अखिलेश बंसल, पार्षद रंजीत सिंह, संध्या बंसल, अंजू गुप्ता, ऊषा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, रुक्मणी अग्रवाल, अंशु बंसल, वीमी बंसल, नेहा बंसल, नीरजा सिंह, अनुराधा गोयल आदि मौजूद रहे। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत कोलकाता के भजन गायक संजय शर्मा के निर्देशन में हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत नृत्य नाटिका बाल्मीकि मुनि से हुई। इसमें दिखाया कि राम नाम का जाप करके रत्नाकर डाकू से बाल्मीकि मुनि बन गए जिन्होंने रामायण की रचना की माता सीता को अपने आश्रम में रख कर लव कुश का पालन पोषण आश्रम मे ही कराया। अगले क्रम मे सिंदूरी हनुमान मंचन मे दिखाया कि हनुमान जी ने राम जी की भक्ति में स्वयं को ही सिंदूर के रंग में रंग लिया। अगली नृत्य नाटिका बांके बिहारी जी का चमत्कार मे दिखाया कि अपने भक्त के प्रेम भाव मे विभोर होकर स्वयं बिहारी जी ने आकर दर्शन दिए। उसके बाद भजन संध्या का लोगों ने आनंद लिया। संजय शर्मा ने ऐसा क्या काम किया हमने तेरा जो मेरा हाथ तुमने थाम लिया ...", व "तेरे दर पे आके सब कुछ मिला है,," सुनाया। इसी क्रम मे बीकानेर से आए परवेश शर्मा ने भजनों की गंगा बहाई। उन्होंने शुरुआत "हमारी दौलत है गौरी लाल हमारी शोहरत है गौरी लाल.. "से की। उसके बाद "ये जीवन तेरे हवाले चाहे जैसे तू आजमा ले..." सुनाया तो लोग झूमने पर मजबूर हो गये। महामंत्री सतीश अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्षो की भांति इस बार भी मनोतियों के राजा श्री गजानन के नाम चिट्ठी प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 6ः00 बजे तक श्रद्धालु लिख सकते हैं। गणेश उत्सव में भक्तों ने प्रसाद में मोदक चखा।
इसके अलावा ऑस्कर योग साई कृपा सेवा संस्थान के तत्वाधान में शिवाजी मार्ग हीवेट रोड पर 16 वर्षों से चल रही गणेश उत्सव में शुक्रवार सुबह पूजन अर्चना मंत्र उच्चारण के बीच की गयी। उसके बाद आरती सुभाष शर्मा जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद लखनऊ पश्चिम अवध प्रांत ने विधिवत की। उत्सव में चल रहे अन्य कार्यक्रम में पंडितों ने मंत्रोच्चारण के बीच शोभा शुक्ला ,सुषमा पवार द्वारा पूजन कराया गया। शाम की आरती सिद्धिविनायक मुंबई की आरती में भक्तगण मौजूद थे। इनमें कानपुर से शिवाजी मार्ग के राजा का दर्शन करने आये दंपति शशिकांत और नेहा कुमारी प्रमुख रूप से मौजूद थे। उत्सव आयोजन गणेश शंकर पवार ने बताया शिवाजी मार्ग का राजा के दर्शन करने के लिए कानपुर उन्नाव बाराबंकी हैदरगढ़ से भी भक्तगण आते हैं।
बप्पा के दरबार में गूंजा मंगल मूर्ति मोरिया
अलीगंज राजा गणेश पूजा सेवा समिति की ओर से आयोजित श्री गणेश जन्मोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को सुबह बप्पा की पूजा अर्चना के बाद शाम को फूलों की सुंदर व विशाल गजरा गजानन को पहनाई गई। समिति के संरक्षक राज कुमार सिंघल, महेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मनोज मिश्रा, अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, महामंत्री शरद तिवारी, शुभम अग्रवाल आदि लोग थे। शाम को लखनऊ की भजन गायिका अनुष्का मिश्रा ने बप्पा के दरबार में भजनों की शुरुआत गणपति बप्पा मोरिया ..., से करने के बाद राम रख ले तेरे भाग्य जाग जाएंगे..., सुनाया। उसके बाद मेरी गाड़ी मेरा बंगला सब कुछ तेरा सरकार..., सुनाया तो लोग झूमने लगे। इसी क्रम में मंजू यादव ने बप्पा के दरबार में कई सुंदर-सुंदर भजन सुनाए। मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि 29 अगस्त को प्रातः 9 बजे से श्रृंगार, पूजन, अभिषेक, शाम को भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। संरक्षक संदीप अग्रवाल ने बताया कि बप्पा के दरबार में आने वाले सभी भक्तों को प्रतिदिन प्रसाद दिया जाएगा। विसर्जन शोभा यात्रा 31 अगस्त को निकली जाएगी जो आकर्षण का केंद्र होगी इस वर्ष शोभा यात्रा में भगवान गजानन का रथ भव्य रहने के साथ-साथ जमशेदपुर झारखंड से डंका पार्टी बैंड आ रहा है जो धूम मचायेगा। इसके अलावा झांकी ग्रुप विशाल कालिया हरियाणा से आ रहा है जो पूरे रास्ते में झांकी का मंचन करेंगे।
यह भी पढ़ेंः Universities in UP: राज्य के मुरादाबाद और बलरामपुर विश्वविद्यालयों में 518 शैक्षिक पदों पर होगी नियुक्ति
