Varanasi: सोशल मीडिया पर अवैध भवन का प्रचार-प्रसार, प्रशासन ने किया सील

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में नगवा वार्ड के गौतम नगर कॉलोनी, सुसवाही, लेन नंबर-3 में अवैध रूप से निर्मित भवन का प्रचार इंस्टाग्राम रील के माध्यम से किया जा रहा था। शनिवार को जानकारी मिलने पर वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त भवन को सील कर दिया। वीडीए के अनुसार, राहुल सिंह एवं अन्य द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के लगभग 190 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर जी 4 तल का डुप्लेक्स अवैध रूप से बनाया गया था। इस अवैध निर्माण का प्रचार-प्रसार इंस्टाग्राम रील के जरिए कर बिक्री की जा रही थी। सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध निर्माण की सूचना प्राप्त होते ही वीडीए की जोन-4 प्रवर्तन टीम ने तत्काल कार्रवाई कर भवन को सील कर दिया और इसे पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से अवैध निर्माण का प्रचार-प्रसार और बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित है। 

यह भी पढ़ेंः बेंगलुरु भगदड़ के पीड़ित परिवारों को RCB देगा 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, 11 की हुई थी मौत

संबंधित समाचार