उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर, गंगा उतर रही तो यमुना में उफान जारी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार । उत्तर प्रदेश के कई शहर बीते कई सप्ताह से बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें मथुरा, प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी की आबादी सर्वाधिक प्रभावित हैं। कई जिलों में जहां यमुना और गंगा का जलस्तर कम हो रहा है। वहीं, अब भी एक-दो जिलों में जलस्तर बढ़ ही रहा है। इसका कारण भारी बारिश और बैराजों से छोड़ा जा रहा पानी है। तटीय इलाकों में रह रहे लोगों को नदी के पास के इलाकों से हटाकर ऊंचे इलाकों पर भेजा गया है।

मथुरा में जहां यमुना का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है वहीं, प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर घट रहा है। इधर, कानपुर और फर्रुखाबाद में गंगा के जलस्तर में कमी नहीं आ रही और खतरा बरकरार है। फिलहाल बाढ़ प्रभावित जिलों में बलिया, बहराइच, बदायूं, चंदौली, फर्रुखाबाद, गोंडा, गाजीपुर, हरदोई, कानपुर नगर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, शाहजहांपुर, उन्नाव और वाराणसी शामिल हैं।

आज कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून के धीमा पड़ जाने से पहले एक बार फिर मूसलाधार बारिश का अलर्ट कई जिलों के लिए जारी किया गया है। इस दौरान लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मथुरा, आगरा, अलीगढ़, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, जालौन, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, महोबा में भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड नई फिल्मों के साथ नए फैशन मूवमेंट का लॉन्च पैड 

संबंधित समाचार