Moradabad : जिले में 278.88 एमएम बारिश, नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में मूसलाधार बारिश से एक बार फिर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। नदियां उफान पर होने से जिला आपदा प्राधिकरण प्रबंधन ने तहसीलों के अधिकारियों व बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है। रविवार रात से सोमवार दोपहर तक 278.88 मिलीमीटर मूसलाधार बारिश ने जनजीवन बेपटरी कर दिया। रामगंगा व गागन नदी का जलस्तर चढ़ाव के क्रम में रिकॉर्ड किया गया।

मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। जिले में कुल 278.88 मिलीमीटर बारिश हुई। जिसमें बिलारी तहसील में सर्वाधिक 103.33 मिलीमीटर बारिश हुई। जबकि सबसे कम ठाकुरद्वारा में 40.3 मिमी बारिश हुई। लगातार बारिश ने नदियों का जलस्तर बढ़ाया तो तटीय इलाकों में बाढ़ के संभावित खतरे से निपटने के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया। रामगंगा कटघर रेलवे पुल और कालागढ़ डैम और मुरादाबाद में गागन का जलस्तर भी बढ़ गया। हालांकि अभी चेतावनी स्तर से नीचे है। जिला आपदा प्राधिकरण प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार बारिश से एक जनहानि हुई है। जिले में 35 बाढ़ चौकियां अलर्ट पर हैं। इसके अलावा 29 शेल्टर होम फिर सक्रिय कर दिए गए हैं। जिससे जरूरत पर इसका प्रयोग हो सके।

एक नजर में आंकड़ा
रामगंगा कटघर रेलवे पुल 188.670 मीटर चढ़ाव

रामगंगा कालगढ़ डैम 357.810 मीटर चढ़ाव
गागन मुरादाबाद 190.70 मीटर चढ़ाव


तहसीलवार बारिश

मुरादाबाद सदर- 65.75 मिलीमीटर
कांठ- 69.50 मिलीमीटर

बिलारी- 103.33 मिलीमीटर
ठाकुरद्वारा- 40.30 मिलीमीटर

कुल बारिश- 278.88 मिलीमीटर

 

संबंधित समाचार