पति ने पत्नी को प्रेमी संग पकड़ा, भेद खुलते ही मारपीट पर उतरा युवक
बाराबंकी, अमृत विचार । असंद्रा थाना क्षेत्र में घर पहुंचे एक व्यक्ति के पैरों तले जमीन खिसक गई जब उसने घर में पत्नी को गांव के एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। उसने आरोपी युवक से सवाल जवाब किया तो वह मारपीट पर उतर आया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। गांव के ही रहने वाले रामराज पुत्र स्व. बदलू पर आरोप है कि वह देर रात एक व्यक्ति के घर में घुस गया, पति घर पहुंचा तो वह उसकी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला। घर लौट रहे परिजनों ने यह देख आरोपी से पूछताछ की तो उसने मारपीट शुरू कर दी। शोरगुल और हंगामा सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिनकी मदद से पीड़ित बचा। इसके बाद पीड़ित ने 112 पर फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी रामराज को थाने ले गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Delhi Flood: दिल्ली हुई पानी-पानी, उफान पर यमुना, सचिवालय समेत कई प्रमुख इलाके भी बाढ़ की जद में
