UP: 12 दिन बाद हैंडलूम कारोबारी का शव कब्र से निकाला
अमरोहा, अमृत विचार। नगर कोतवाली क्षेत्र में हैंडलूम कारोबारी गुफरान की आत्महत्या के मामले में अब 12 दिन बाद न्यायिक प्रक्रिया के तहत उनका शव कब्र से बाहर निकाला गया है। मुरादाबाद व अमरोहा की फोरेंसिक टीम की देखरेख व पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया। इस दौरान मौके पर भीड़ जुटी रही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नल नई बस्ती निवासी अताउल्लाह का 32 वर्षीय बेटा गुफरान हैंडलूम कारोबारी था। परिवार में पत्नी सबीना के अलावा दो बेटियां हैं। गुफरान घर में ही एक दुकान में हैंडलूम का कारोबार करता था। कुछ दिन से मोहल्ला कोट का रहने वाला फजल अहमद, मोहल्ला सराय कोहना का रहने वाला सोनू कबाब वाला, बब्लू व मोहसिन, मोहल्ला चाहमुल्लान का रहने वाला अय्यूब बावर्ची, मोहल्ला बटवाल का रहने वाला तंजीम बेग, मोहल्ला तलवार शाह का रहने वाला सलीम और घर में ही रहने वाली उसकी सगी भाभी सना गुफरान को तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे थे।
24 अगस्त की शाम को आरोपी फजल ने पुलिस की मदद से गुफरान से दुर्व्यवहार किया। फजल ने दरोगा के सामने ही गोली मारने की धमकी तक दे डाली। बेइज्जत करते हुए आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। शाम करीब पांच बजे गुफरान ने घर में कमरा अंदर से बंद कर लिया और पंखे पर दुपट्टा बांधकर फंदा लगा लिया। पत्नी ने आवाज लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। परिजन कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो फंदे पर गुफरान शव लटका मिला।
पूरे प्रकरण से अंजान परिजनों ने अगले दिन गुफरान का शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था। घर लौटने के बाद परिजनों ने गुफरान का मोबाइल चेक किया तो उसमें 1.05 मिनट का एक वीडियो मिला। जिसमें गुफरान ने अपनी मौत के लिए फजल, सोनू कबाब वाला, बबलू, मोहसिन, अय्यूब बावर्ची, तंजीम बेग, सलीम और सना को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। वीडियो और सुसाइड नोट देख परिजनों के होश उड़ गए थे। पुलिस ने मामले में मृतक की भाभी समेत आठ आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
जिसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई। न्यायिक प्रक्रिया के बाद शनिवार को मोहल्ला तलवार शाह स्थित कब्रिस्तान से गुफरान का शव कब्र से बाहर निकाला गया। इस दौरान तहसीलदार विजय श्याम दूबे, नगर कोतवाल पंकज तोमर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। वही शव को कब्र से बाहर निकलता देख मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई। शव बाहर निकालने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने विशेष जांच टीम का गठन किया है। पुलिस ने अभी तक केवल मृतक की भाभी को ही जेल भेजा है।अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली अमरोहा पंकज तोमर न्यायिक प्रक्रिया के तहत शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में मृतक की भाभी सहित आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
