कानपुर: कॉरिडोर-2 डिपो में 15 ट्रैकों में से 6 बनकर तैयार, कोच अनलोडिंग और आधे से अधिक स्टेबलिंग लाइनों का निर्माण भी पूरा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जल्द कुल 3 कोच वाली 10 ट्रेनें डिपो में आएंगी, दीपावली तक आएंगी

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर मेट्रो परियोजना के  कॉरिडोर-2 डिपो में ट्रैक निर्माण जारी है। यहां प्रस्तावित 15 ट्रैक में 6 का काम शनिवार को पूरा कर लिया गया। कॉरिडोर के लिए सीएसए यूनिवर्सिटी परिसर में मेट्रो डिपो में ट्रैक निर्माण किया जा रहा है। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार दीपावली में इस कॉरिडोर के लिए ट्रेनों का आगमन शुरू होने की संभावना है। कॉरिडोर-2 के लिए कुल 10 ट्रेनें प्रस्तावित हैं, जिनमें प्रत्येक में 3 कोच होंगे। यह ट्रैने इसी डिपो में आएंगी। 

यूपीएमआरसी ने शनिवार को बताया कि सीएसए यूनिवर्सिटी परिसर में बन रहे कॉरिडोर-2 डिपो में कुल 15 ट्रैकों की योजना है, जिनमें से अब तक 6 ट्रैकों  का निर्माण किया जा चुका है। इन 15 लाइनों  का विभिन्न कार्यों में विभाजन किया गया है। 4 लाइनों का प्रयोग वर्कशॉप के लिए, 4 का स्टेबलिंग, 4 का शंटिंग, 1 का कोच अनलोडिंग, 1 का पिट व्हील और 1 का टेस्ट ट्रैक के रूप में प्रयोग किया जाना है।

कोच अनलोडिंग के लिए निर्धारित 1 और स्टेबलिंग यानी ट्रेनों को खड़ी करने के लिए निर्धारित 4 में से 3 लाइनों का निर्माण पूरा किया जा चुका है। इसके अलावा शंटिंग के लिए भी निर्धारित 4 में से 2 लाइनें बनाई जा चुकी हैं। यूपीएमआरसी प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि हम समयबद्ध कार्य पूरा कर लेंगे। 

5 टर्नआउट स्विच का भी हुआ निर्माण 

6 लाइनों के साथ 5 टर्नआउट स्विच भी निर्मित किए जा चुके हैं, जिनकी मदद से ट्रेनों को एक लाइन से दूसरी लाइन पर स्थानांतरित किया जा सकेगा। टर्नआउट ट्रैक निर्माण का महत्वपूर्ण घटक है, इनकी वजह से ट्रेनों की शंटिंग, ओवरटेकिंग और स्टेबलिंग जैसी गतिविधियां सुगमता से की जा सकेंगी। मेट्रो डिपो में बैलास्टेड ट्रैक (गिट्टी-सहित) और बैलास्ट-लेस, दोनों तरह के ट्रैक बिछाये जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार यहां अधिकांश कार्यों के लिए बैलास्टेड ट्रैक का ही प्रयोग होना है।

संबंधित समाचार