छात्रवृत्ति फर्जीवाड़ा :18 लाख  हड़पने वाले 12 नोडल अफसरों पर केस दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

प्रतापगढ़/कुंडा अमृत विचार । केंद्र सरकार की एनएसपी (नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल) योजना के तहत जिले के 12 नोडल अफसरों ने 13 विद्यालयों व संस्थाओं के 250 बच्चों की 18 लाख रुपये की छात्रवृत्ति हड़प ली। 21 मार्च 2025 को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय केंद्र सरकार ने छात्रवृत्ति में हुए फर्जीवाड़े की जांच राज्य सरकार को कराने के निर्देश दिए। प्रारंभिक जांच में दोषी मिले 12 नोडल अफसरों पर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने पत्र भेजकर राज्य सरकार से प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए। 

जिला अल्पसंख्यक अधिकारी प्रभात कुमार ने तीन सितंबर को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी को तहरीर दी। एएसपी ने निर्देश पर शुक्रवार को संग्रामगढ़ पुलिस ने 12 नोडल अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस एनएसपी छात्रवृत्ति के फर्जीवाड़े की जांच में जुट गई है। साथ ही जनपद के अन्य विद्यालयों में भी बीते दो सालों के छात्रवृत्ति जांच की जाएगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि एनएसपी (नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल) योजना अंतर्गत वर्ष 2021-22 व 2022-23 की छात्रवृत्ति में जांच में अनियमितताएं पाए जाने पर यह कदम उठाया गया। जांच के दौरान कुल 13 विद्यालय संदिग्ध पाए गए थे। जिनमें से 12 के नोडल अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। करीब 18 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया है। 250 बच्चों की छात्रवृत्ति नहीं दी गई।

इन विद्यालयों के नोडल पर हुई कार्रवाई

 विद्यालय- नोडल अफसर

1-एवीएन इंटर कॉलेज लालगंज- मो. इरफान
2-सरदार पटेल इंटर कॉलेज बंधवा संग्रामगढ़- ज्ञान सिंह यादव
3-जेजेकेवीएम इंटर कॉलेज मानधाता- अमानत खान
4-कैलाश सुभाष इंटर कॉलेज पूरे वीर अंतू- मो. रेहान खान

5-कैप्टन बद्री प्रसाद यादव उमावि बैरामपुर सुवंशा- विकास कुमार राय
6-महादेव इंटर कॉलेज लीलापुर- प्रदीप कुमार

7- नौलखी देवी सोमवंशी इंटर कॉलेज भरोखन आसपुर देवसरा- संजीव कुमार
8-आरबीआईएम कॉलेज समसपुर हथिगवां- गोविंद प्रसाद

9-राजाराम इंटर कॉलेज रामपुर संग्रामगढ़- मो. शादाब
10-एसआर इंटर कॉलेज लक्ष्मणपुर लीलापुर- रविकांत विश्वकर्मा

11-श्रीनाथ पटेल इंटर कॉलेज लाटतारा मानिकपुर- मो. अबू कलाम खान
12-सर्वोदय इंटर कॉलेज सांगीपुर- मो. तनवीर रजा

डीआईओएस को भेजा गया पत्र

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने दोषी नोडल अफसरों पर कार्रवाई के लिए डीआईओएस को पत्र भेजा है। साथ ही निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, डीएम, एसपी को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है। डीआईओएस ओमकार राणा ने बताया कि अभी तक पत्र उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है।

फर्जी छात्र दिखाकर डकार ली गई छात्रवृत्ति

केंद्र सरकार की एनएसपी  योजना के अंतर्गत जिले में 12 नोडल अफसरों ने फर्जी छात्र दिखाकर 13 विद्यालयों और संस्थाओं के 250 बच्चों की 18 लाख रुपये छात्रवृत्ति हड़प ली। छात्रवृत्ति में हुए फर्जीवाड़े की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है।

संबंधित समाचार