Rampur news : चलती बस से हाथ निकालना पड़ा भारी, महिला के साथ हो गई दर्दनाक अनहोनी 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। टांडा बाजपुर मार्ग पर बस में सवार महिला का हाथ खिड़की से बाहर होने के कारण ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया।महिला का हाथ फैक्चर हो गया उसे गंभीर अवस्था में बाजपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। चालक बस छोड़कर फरार हो गया। 

संभल निवासी आरती पत्नी शुभम मुरादाबाद से बाजपुर एक रिश्तेदारी में जा रही थी। बस मसवासी से थाना बाजपुर मार्ग पर शिकारपुर के पास पहुंची तो निजी बस सवारी उतार कर चल रही थी। अचानक साइड से ट्रैक्टर ट्राली आ गई महिला का हाथ की खिड़की से बाहर था। ट्राली की चपेट में आ गया। उसका हाथ फैक्चर हो गया। महिला का हाथ फैक्चर होते ही बस यात्रियों में हड़कंप मच गया। 

चालक और परिचालक किसी अप्रिय घटना की सूचना समझकर बस छोड़कर फरार हो गए ट्रैक्टर चालक ट्रॉली सहित भागने में सफल हो गया। दुर्घटना की सूचना पाते ही डायल 112 मौके पर पहुंची।किसी तरह महिला को बस से निकाल कर बाजपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना होते ही मौके पर राहगीरों की तमाम भीड़ इकट्ठा हो गई बस की सवारियां भी ऑटो रिक्शा पकड़कर अपने गंतव्य को रवाना हुई।

संबंधित समाचार