Bareilly: आक्रामक कुत्तों के लिए हर जोन में बनेंगे बाडे़, जगह चिन्हित करने के आदेश
बरेली, अमृत विचार। शहर में आक्रामक कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शासन के निर्देश पर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने सोमवार को निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि शहर के चारों जोन में आक्रामक कुत्तों के लिए बाड़े बनाए जाएं। इसके लिए ऐसी जगह चिह्नित करें जहां पर बच्चों और बुजुर्गों की गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़े।
नगर आयुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में आवारा और आक्रामक कुत्तों के आए दिन लोगों को काटने और मानव पशु संघर्ष को कम करने की दिशा में न्यायालय के आदेश के बाद प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने नए सिरे से दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें बाड़े के अलावा संरक्षित फीडिंग जोन बनाने, सतत नसबंदी और जागरूकता अभियान पर काम करने को कहा गया है।
बाड़े बनाने के लिए बच्चों के खेलने के स्थान, प्रवेश और निकास बिंदुओं के अलावा उन स्थानों को चिह्नित करने को कहा कि जहां बच्चे और बुजुर्ग कम आते-जाते हैं। ऐसे कुत्तों को पकड़ने के लिए डाग हेंडलर रखे जाएंगे और इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उत्कृष्ट कार्य पर प्रदेश सरकार करेगी सम्मानित
आवारा कुत्तों को पकड़ कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले निकायों और संस्थाओं को राज्य सरकार सम्मानित करेगी। जारी आदेश में कहा गया है कि इसके लिए प्रत्येक नगर निगम व नगर पालिका परिषद अपने निकायों में कुत्तों के बधियाकरण व टीकाकरण के लिए एक नोडल अधिकारी नामित करेंगे। आवारा कुत्तों के बधियाकरण, टीकाकरण और भोजन कराने में जो निकाय व एनजीओ उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे उन्हें राज्य सरकार की ओर पुरस्कृत किया जाएगा।
