लखनऊ : बंथरा में रिकवरी एजेंट की सिर व चेहरा कूचकर हत्या, खाली प्लॉट पर मिला खून लगा सब्बल
सरोजनीनगर/लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के बंथरा के दादूपुर इलाके में रिकवरी एजेंट की आफिस में चेहरा व सिर कूचकर हत्या कर दी गयी। मंगलवार सुबह महिला सफाईकर्मी पहुंची तो खून से लथपथ शव मिला। फर्श पर खून फैला था और दीवारों व छत पर छींटे थी।
पुलिस को आफिस के पास खाली प्लॉट में खून लगा सब्बल मिला है। छानबीन के दौरान सीसी कैमरे टूटे व डीवीआर और मृतक का मोबाइल गायब था। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
फैजाबाद के धनुआपुर निवासी अशोक शुक्ला फैजाबाद डिपो में चालक हैं। उनकी पत्नी सुधा, बेटे सौरभ और कुनाल शुक्ला (27) चार साल से बंथरा के दादूपुर स्थित न्यू डेस्टिन सिटी कॉलोनी में रही हैं। कुनाल दादूपुर के विवेक सिंह की गाड़ियों की स्वास्तिक एसोसिएट कंपनी में रिकवरी एजेंट था। कुनाल अक्सर ऑफिस में ही रहता था। वहां पांच-छह अन्य युवक भी काम करते थे। सोमवार रात 9:30 बजे सभी लोग कार्यालय से चले गए थे। कुनाल वहीं रुक गया।
मंगलवार सुबह करीब 8 बजे बंथरा निवासी सफाईकर्मी संगम थारू सफाई के लिए ऑफिस पहुंची तो दरवाजा खुला था। वह अंदर गईं तो बेड पर कुनाल का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सिर और चेहरा कूचा था। फर्श पर खून फैला था। दीवार व छत पर भी खून के छींटे थे। संगम चिल्लाते हुए बाहर निकली और विवेक सिंह को सूचना दी। विवेक ने डॉयल-112 और मृतक के भाई सौरभ को जानकारी दी।
सूचना पर डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल, एडीसीपी रल्लापल्ली बसंत कुमार, एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय व इंस्पेक्टर बंथरा राणा राजेश सिंह मौके पर पहुंचे। कातिलों ने कुनाल के चेहरा व आंखों पर वार किए थे। परिजन ने साथ काम करने वाले पांच युवकों पर शक जाहिर किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है। डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त सब्बल बरामद कर लिया गया है। भाई सौरभ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
डीवीआर गायब, टूटे मिले कैमरे
घटनास्थल पर पुलिस ने जांच की तो कार्यालय में लगे सीसी कैमरे टूटे मिले। जबकि डीवीआर गायब था। माना जा रहा है कि वारदात दो या दो से अधिक लोग थे। हत्या करने के बाद आरोपियों ने ही कैमरे तोड़े और फिर डीवीआर और मृतक कुनाल का मोबाइल लेकर फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
फॉरेंसिक टीम ने लिए नमूने
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर जांच की। पड़ताल के दौरान पुलिस को आफिस के बगल खाली पड़ी जमीन पर खून लगा सब्बल मिला है। उसे फॉरेंसिक टीम ने कब्जे में ले लिया है। साथ ही घटनास्थल से कुछ नमूने भी हासिल किए। पूछताछ में मालिक विवेक ने पुलिस को बताया कि कुनाल दरवाजा बंद कर सोता था। जांच से यह साफ है कि वारदात में परिचित ही शामिल है।
ऑफिस में बैठे रहते थे पुलिसकर्मी
पुलिस ने छानबीन की तो स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑफिस पर अक्सर पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी और बंथरा थाने के कुछ पुलिसकर्मी बैठा करते थे। यही नहीं कुनाल और उसके साथ काम करने वाले लोग अक्सर पार्टी भी ऑफिस में करते थे। कुनाल का परिवार पहले आशियाना में किराए पर रहता था। करीब चार साल पहले वे यहां शिफ्ट हुए थे। पुलिस ऑफिस में काम करने वाले अन्य युवकों से पूछताछ कर रही है।
विवाद का बदला तो नहीं बनी वजह
विवेक की फर्म बैंक की किस्त न देने पर गाड़ी खींचने का काम करती थी। इस बात को लेकर आए दिन रिकवरी एजेंट व वाहन स्वामी का विवाद भी होता था। आशंका जताई जा रही है कि कहीं किसी रिकवरी के दौरान हुए विवाद का बदला लेने के लिए तो वारदात नहीं की गई है। पुलिस कुनाल के मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी कॉल डिटेल खंगाल रही है।
