मुरादाबाद : नर्सिंग इंस्टीट्यूट में फर्जीवाड़ा कर लाखों की ठगी का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स की आड़ में करोड़ों का फर्जीवाड़ा सामने आया है। हरदोई निवासी एक युवक ने इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर और उनके सहयोगियों पर मार्कशीट फर्जी निकालने और करोड़ों की ठगी करने का आरोप लगाते हुए दो नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।

जनपद हरदोई के पोस्ट बम्हनाखेड़ा के गांव हथियाई निवासी अमरेंद्र शर्मा ने एसएसपी सतपाल अंतिल को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि उन्होंने अटल बिहारी पैरामेडिकल हेल्थ साइंस से कुसुमा देवी नर्सिंग इंस्टीट्यूट की मान्यता ली थी। डायरेक्टर चन्द्रमोहन सक्सेना निवासी कटघर बीच ने मान्यता दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये लिए। संस्था में सीएमएसईडी और एनएम कोर्स में 41 बच्चों से 25-25 हजार रुपये प्रति वर्ष वसूले गए, लेकिन उनकी मार्कशीट फर्जी निकली। 

विरोध करने पर केवल पांच लाख रुपये लौटाए गए, जबकि शेष राशि देने से आरोपी ने इंकार कर दिया। इसके अलावा डी-फार्मा के आठ बच्चों से प्रति छात्र डेढ़ लाख रुपये और बीएमएस कोर्स के एक छात्र से छह लाख रुपये वसूले गए थे। इनकी भी मार्कशीट एमजीआर यूनिवर्सिटी चेन्नई के नाम पर जाली जारी की गई। 

आरोप लगाया कि जब वह बार-बार पैसे की मांग करने पहुंचे तो आरोपी चन्द्रमोहन सक्सेना, संजय गोस्वामी और उनके सहयोगियों ने गाली-गलौज कर धमकाते हुए भगा दिया। एसएसपी ने एफआईआर के आदेश दिए। इस संबंध में कटघर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चन्द्रमोहन सक्सेना, संजय गोस्वामी और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

संबंधित समाचार