सीएंडडी वेस्ट सेंटर को ही बना दिया कूड़ा घर... जोन 8 के वृंदावन योजना में लॉयन इनवायरो की बड़ी लापरवाही
घरों से कूड़ा उठा कर पड़ाव घरों तक नहीं पहुंचा रहे
लखनऊ, अमृत विचार : नगर निगम के जोन 2, 5 और 8 में कूड़ा प्रबंधन का काम देख रही लॉयन इनवायरो कंपनी की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। दो महीने में कंपनी पर लगभग 10 लाख रुपये जुर्माना लगाए जाने के बाद सुधार नहीं दिख रहा है। हाल ये है कि वृंदावन कालोनी से लेकर पूरे जोन में सफाई व्यवस्था बदहाल है। घरों और डम्पिंग यार्डों से समय पर कूड़ा उठ रहा है न सड़कों की सफाई हो रही है। जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर लगे हैं। कंपनी ने वृंदावन कालोनी के सेक्टर 9 स्थित कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलेशन (सीएंडडी) सेंटर को ही कूड़ा घर बना दिया है। कॉलोनी के बीच और एलपीएस स्कूल के पास बने इस सेंटर के अंदर से लेकर सड़क तक कूड़ा फैला रहता है। स्कूल के बच्चे गंदगी और बदबू के बीच से होकर आने-जाने को मजबूर हैं।
जोनल अधिकारी अजीत राय ने कहा कि सीएंडडी वेस्ट सेंटर में कंपनी द्वारा कूड़ा डालना गलत है। लॉयन इनवायरो कंपनी पर सफाई में लापरवाही पर लाखों रुपये जुर्माना लगाया गया है। कंपनी को इसके लिए नोटिस जारी करके कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान का कहना है कि कंपनी के खिलाफ नोटिस जारी करके कार्रवाई की जाएगी। सेंटर को कंस्ट्रक्शन वेस्ट के लिए बनाया गया है। यहां कूड़ा डालना गलत है। इसके लिए कंपनी पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
मलबा डालने के लिए सभी जोन में बनाए गए हैं सेंटर
नगर निगम ने मलबे के निस्तारण के लिए सभी आठ जोन में एक-एक सीएंडडी वेस्ट सेंटर बनाया है। जिससे लोग सड़क और इधर-उधर खुले स्थान पर मलबा न फेंक नगर निगम को दें। सेंटर में जोन से आने वाले मलबे को मोहनलालगंज के हरिकंशगढ़ी स्थित 300 टीपीडी क्षमता के सीएंडडी वेस्ट प्लांट भेजने की योजना है। इस प्लांट में वेस्ट से गमले, इंटरलाकिंग टाइल्स आदि बनाई जाती हैं। लेकिन वृंदावन योजना स्थित इस सेंटर में मलबा कम कूड़ा ज्यादा डाला जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः हाईटेक सिटी स्टेशन पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं... जल्द होगा लोकार्पण, स्टेशन पर नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक
