मुरादाबादः इंस्टाग्राम विवाद के चलते बजरंग दल के युवा नेता की गोली मारकर हत्या, लोगों में आक्रोश... पुलिस स्टेशन के बाहर दिया धरना
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कटघर थाना क्षेत्र के बलदेवपुरी इलाके में रविवार देर रात एक सनसनीखेज घटना में बजरंग दल के खंड संयोजक और दसवीं कक्षा के छात्र शोभित ठाकुर उर्फ भूरा (16) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया। पुलिस के अनुसार, शोभित सूरज नगर निवासी घनश्याम ठाकुर का बेटा था और श्यामो देवी इंटर कॉलेज में पढ़ता था।
इंस्टाग्राम पर टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, करीब चार महीने पहले शोभित का मोहल्ले के ही एक युवक अविनाश के साथ इंस्टाग्राम पर एक लड़की को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद हो गया था। उस समय स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कर दिया था। हालांकि, अविनाश ने इस बात को दिल से लगा लिया और रंजिश पाल ली। पुलिस का मानना है कि इसी पुरानी दुश्मनी के कारण शोभित को निशाना बनाया गया।
23.png)
कैसे हुई घटना
रविवार रात को शोभित अपने कुछ परिचितों के साथ बातचीत कर रहा था, तभी तीन आरोपियों—अक्कू, जतिन और रोहित—ने उस पर गोली चला दी। गोली लगने से शोभित की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
परिजनों और संगठन का गुस्सा
शोभित के चचेरे भाई प्रिंस ने आरोप लगाया कि अक्कू, जतिन और रोहित ने मिलकर साजिश के तहत इस हत्या को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले अविनाश और शोभित के बीच भी झगड़ा हुआ था, जो इस हत्या का कारण बना। घटना की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता कटघर थाने पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस और कार्यकर्ताओं में तनातनी
थाने के बाहर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई, जिससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। बाद में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शोभित और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते इस हत्या की साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Rampur News: मुख्यमंत्री का आपत्तिजनक वीडियो किया वायरल, आरोपी गिरफ्तार
