India vs West Indies 2nd Test: Live Streaming कहां और कैसे देखें, जानिए मोबाइल पर मैच स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी
आज से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। यदि दिल्ली में भी भारत जीत दर्ज करता है, तो शुभमन गिल की कप्तानी में यह उनकी पहली टेस्ट सीरीज जीत होगी। आइए जानते हैं कि इस मैच का लाइव प्रसारण किन चैनलों पर उपलब्ध होगा, मोबाइल उपयोगकर्ता किन ऐप्स पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं, साथ ही मैच का समय और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।
वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलने आई है। पहले टेस्ट में भारत ने उसे एक पारी और 140 रनों के विशाल अंतर से हराया था। भारत की ओर से केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतकीय पारियां खेलीं, जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। वेस्टइंडीज की टीम में अनुभव की कमी स्पष्ट दिखाई दी। अगर मेहमान टीम को सीरीज बराबर करनी है, तो दिल्ली में जीत हासिल करना उनके लिए जरूरी है, क्योंकि ड्रॉ होने पर भी भारत सीरीज अपने नाम कर लेगा।
अरुण जेटली स्टेडियम में भारत-वेस्टइंडीज का इतिहास:
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 7 टेस्ट मैच खेले गए हैं। भारत ने 1 बार जीत हासिल की, वेस्टइंडीज ने 2 बार, और 4 मैच ड्रॉ रहे। हालांकि, मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वेस्टइंडीज के लिए भारत को हराना चुनौतीपूर्ण होगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट: कब और कहां?
यह टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
मैच का समय:
मैच प्रत्येक दिन सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। 10 अक्टूबर को टॉस सुबह 9:00 बजे होगा।
लाइव प्रसारण कहां देखें?
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव प्रसारित होगा।
मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग:
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
भारत की संभावित प्लेइंग XI:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग XI:
जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथनाज, ब्रैंडन किंग, रॉस्टन चेस (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, जोमेल वारिकन, जोहान लेयने, जायडेन सील्स।
