Bareilly: हत्या-लूट करने वाले 26 अपराधियों की खोली बी क्लास हिस्ट्रीशीट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में लूट-हत्या, स्मैक तस्करी समेत गोकशी जैसे गंभीर अपराध में लगातार लिप्त होकर अपराध के पर्याय बने सक्रिय 26 अपराधियों की एसएसपी अनुराग आर्य ने बी-क्लास की हिस्ट्रीशीट खोली है। पुलिस इन सभी अपराधियों की निगरानी के लिए समय-समय पर इन घरों से लेकर संभावित ठिकानों पर दस्तक देती रहेगी। ये कार्रवाई संबंधित थाना प्रभारियों की जांच रिपोर्ट पर की गई है। जिससे जिले में शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम रह सके।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अब इन सभी अपराधियों की गतिविधियों पर पुलिस 24 घंटे नजर रखते हुए निगरानी करेगी। जो भी दोबारा किसी आपराधिक वारदात में शामिल होगा, उसके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक हिस्ट्रीशीट खोले गए बदमाश जिले के अलग-अलग थानों के पुराने चेहरे हैं। किला, शीशगढ़, शेरगढ़, देवरनिया, भमौरा और बहेड़ी थाना क्षेत्रों के इन अपराधियों के खिलाफ दो से लेकर 15 तक मुकदमे दर्ज हैं। सबसे ज्यादा मुकदमे बहेड़ी के नदीम उर्फ टार्जन पर दर्ज हैं। 

इस पर लूट और चोरी के 15 मामले चल रहे हैं। इसी तरह इस्लामनगर का मोनिश उर्फ टाइटल भी पुलिस रिकॉर्ड में 12 मुकदमों का आरोपी है। शीशगढ़ के दीपक, सतीश और जितेंद्र उर्फ लुक्का डॉन लूट और हत्या जैसे संगीन अपराधों में शामिल रहे हैं। देवरनिया और बहेड़ी इलाके में गोकशी और एनडीपीएस एक्ट के मामले सबसे ज्यादा सामने आए हैं। एसएसपी ने बताया कि कई अपराधी ऐसे हैं जो जमानत पर बाहर आकर फिर से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो चुके हैं। हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की स्पेशल निगरानी के लिए टीम भी बनाई गई है। इनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मची हुई है।

इन कुख्यात अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट
पुलिस के अनुसार किला थाने में अतीक के खिलाफ आठ मुकदमे, फिरोज उर्फ बंटी पर आठ, सलीम कुरैशी उर्फ मुन्ना पर छह, शीशगढ़ के दीपक पर तीन, सतीश पर छह मुकदमे लूट और हत्या के दर्ज हैं। शीशगढ़ में जितेंद्र उर्फ लुक्का डॉन पर छह मुकदमे, रितिक पर तीन, देवेन्द्र उर्फ देवा पर चार, शेरगढ़ में भूपेन्द्र पर लूट के तीन, देवरनियां के शरीफ पर गोकशी के पांच, यासीन पर पांच, भमौरा के वीरेन्द्र पर स्मैक तस्करी के पांच, रामपाल पर दो, विकास यादव पर तीन, बहेड़ी के नदीम उर्फ टार्जन पर लूट और चोरी के 15, रनवीर उर्फ रणवीर पर हत्या-लूट के चार, नसीम उर्फ कल्लू पर 10, समीर रजा पर चोरी के चार, अफसर पर आठ, मोनिश उर्फ टाइटल पर गोकशी के 12, इमरान उर्फ छोटे पर सात, इकरार अहमद पर स्मैक तस्करी के आठ मुकदमे दर्ज हैं। इसी क्रम में बहेड़ी के मोहन सिंह पर हत्या और हत्या के प्रयास के आठ, आरिफ उर्फ पप्पू बुलेट पर चोरी के छह, शाहिद पर जुआ के सात और सोहराब उर्फ मोहम्मद सोराक पर गोकशी के सात मुकदमे दर्ज हैं।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि ये सभी अपराधी लगातार संगीन अपराधों में लिप्त थे। इनकी बी क्लास की हिस्ट्रीशीटर खोली गई है। इन सभी अपराधियों की निगरानी के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। इनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। अगर कोई भी अपराधी दोबारा अपराध करता पाया गया तो फौरन उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

 

 

संबंधित समाचार