अंपायर और स्कोरर के लिए हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन...मैच के दौरान टीमों को न हो शिकायत
लखनऊ, अमृत विचार: क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) की देखरेख में अंपायर और स्कोरर के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें वे अंपायर और स्कोरर शामिल हुए जिन्होंने हाल ही में सीएएल की ओर से आयोजित अंपायरिंग और स्कोरिंग परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र में कुल 20 अंपायर और 4 स्कोरर ने भाग लिया, जिनमें दो महिला प्रतिभागी भी शामिल थीं। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ प्रशिक्षक एस.पी. सिंह, रोहित यादव और विकास पांडेय ने प्रतिभागियों को मैच संचालन की बारीकियों से अवगत कराया।
प्रशिक्षकों ने कहा कि एक सफल अंपायर वही होता है, जिसके निर्णयों पर किसी भी टीम को शिकायत का अवसर न मिले। उन्होंने सभी से अपने कार्य को पूरी निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता से निभाने का आह्वान किया। साथ ही, खेल के नियमों में समय-समय पर होने वाले बदलावों की जानकारी रखना भी आवश्यक बताया।
कार्यक्रम का संचालन नईम चिश्ती की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर अभिजीत सिन्हा, राकेश सिंह और शुभांश कुमार भी उपस्थित रहे। समापन पर अभिजीत सिन्हा की ओर से सभी प्रतिभागियों को सीएएल की कैप भेंट की गई।
