अयोध्या: पंडालों में विराजमान हुईं आदिशक्ति जगदंबा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में दुर्गा पूजा का आगाज हो गया है। शारदीय नवरात्र के छठे दिन शहर के लगभग सभी पंडालों में मां जगदंबा, माता लक्ष्मी व सरस्वती और भगवान गणेश व विष्णु के साथ विराजमान हो गईं हैं। वहीं, सोमवार की शाम ढलने तक मूहुर्त देखकर मूर्तियों से पट्टियां हटा दी गई है और …

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में दुर्गा पूजा का आगाज हो गया है। शारदीय नवरात्र के छठे दिन शहर के लगभग सभी पंडालों में मां जगदंबा, माता लक्ष्मी व सरस्वती और भगवान गणेश व विष्णु के साथ विराजमान हो गईं हैं। वहीं, सोमवार की शाम ढलने तक मूहुर्त देखकर मूर्तियों से पट्टियां हटा दी गई है और विधिवत पूजा-पाठ किया गया।

वहीं, जनपद में लगभग 1500 जगहों पर दुर्गा माता की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। सोमवार की शाम को पंडालों में लगे जय माता दी के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा। इसके साथ ही जगह-जगह पर लगी झालरों और लाइटों से पूरा शहर रोशनी से जगमगा उठा। शाम के समय पंडालों में लोग मां के दर्शन को पहुंचे।

गौरतलब है कि अयोध्या जिले की दुर्गा पूजा की चर्चा दूर-दूर तक होती रही है। माना जाता है कि कोलकाता और सुल्तानपुर के बाद अयोध्या जिले की दुर्गा पूजा काफी प्रचलित है, लेकिन कोरोना के कारण दो वर्षों से भव्यता में कमी आई है। इस वर्ष भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा पूजा व रामलीला को अनुमति दी गई है।

जिलाधिकारी ने दी बधाई व की अपील…

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने नवरात्रि व दुर्गा पूजा की जनपद वासियों को बधाई दी है। उन्होंने लोगों से त्योहार को शांति सद्भाव के वातावरण में मनाने की अपील की है। साथ ही सभी पूजा समितियों से कहा है कि पंडाल में बहुत अधिक संख्या में लोगों को एकत्र न होने दें, अपने-अपने पूजा पंडाल के पास अग्निशमन संबंधित सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रखें। साथ ही शॉर्ट सर्किट आदि से सुरक्षा के लिए सुरक्षा मानक का पूरा ध्यान रखें। पूजा पंडाल के निकट बालू से भरी बाल्टी आदि रखें। इसके अलावा कोविड-19 प्रोटोकॉल और गाइडलाइन का भी पालन कराएं।

संबंधित समाचार