बरेली: आयुष्मान योजना में धांधली पर निजी अस्पताल के तीन कर्मचारियों पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। स्टेडियम रोड स्थित एक निजी अस्पताल के मैनेजर की ओर से अस्पताल के तीन कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मैनेजर ने अस्पताल कर्मचारियों पर आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क व कम खर्च में मिलने वाले इलाज का लाभ को अपात्र लोगों को दिलवाने व अस्पताल …

बरेली, अमृत विचार। स्टेडियम रोड स्थित एक निजी अस्पताल के मैनेजर की ओर से अस्पताल के तीन कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मैनेजर ने अस्पताल कर्मचारियों पर आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क व कम खर्च में मिलने वाले इलाज का लाभ को अपात्र लोगों को दिलवाने व अस्पताल को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। एसएसपी की जांच के बाद सीओ तृतीय के आदेश पर तीनों अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी सुनील कुमार गुप्ता स्टेडियम रोड स्थित एक अस्पताल में मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कर्मचारी मनीष द्विवेदी, प्रताप व अमित कुमार आयुष्मान योजना के अंतर्गत आरोग्य मित्र के आईडी को संचालित करने का कार्य करते थे। आईडी संचालित होने के बाद ही अस्पतालों में सरकारी योजना के तहत कम खर्च या नि:शुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाती है। बताया कि 27 जनवरी 2019 को कर्मचारी मनीष द्विवेदी ने अस्पताल की ईमेल आईडी पर अचानक अपना इस्तीफा भेज दिया।

कुछ दिन बाद कार्यालय मुख्य कार्यपालक अधिकारी की ओर से अस्पताल को वित्तीय अनियमितता व धोखाधड़ी के आरोप में कारण बताओ नोटिस भेजा गया। बताया कि नोटिस के तहत स्टेट हेल्थ एजेंसी द्वारा अस्पताल प्रबंधन से इस बात का जवाब मांगा गया था कि कार्ड संख्या PUGIB4Y53 जिसका कार्ड धारक शाहजहांपुर निवासी 16 वर्षीय मुलायम सिंह को लाभार्थी बनाया था। जबकि, वह आयुष्मान योजना के पात्र नहीं थे। असल में यह कार्ड ओमप्रकाश नाम के व्यक्ति व उनके परिजनों को जोड़ते हुए जारी किया गया था।

नोटिस मिलने के बाद मैनेजमेंट ने मामले की जांच शुरू की जिसकी शुरुआती जांच में सामने आया कि मनीष द्विवेदी ने अपने साथी प्रताप व अमित के साथ मिलकर आयुष्मान योजना के तहत अपात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाते हुए अस्पताल मैनेजमेंट के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। अस्पताल मैनेजर की ओर से मामले की शिकायत एसएसपी से की गई। जिसके बाद सीओ तृतीय साद मियां खान के निर्देशन में जांच बैठाई गई थी। जांच के बाद तहरीर के आधार पर सीओ तृतीय के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

संबंधित समाचार