बरेली: विभागों में तालमेल न होने से पटेल चौक पर निर्माण से दिक्कत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शहर के व्यस्त रहने वाले पटेल चौक पर स्काई वॉक का निर्माण करने के लिए सड़क की खुदाई का काम हो रहा है। इसके चलते चौराहे पर जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को चौराहे के चारों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने …

बरेली, अमृत विचार। शहर के व्यस्त रहने वाले पटेल चौक पर स्काई वॉक का निर्माण करने के लिए सड़क की खुदाई का काम हो रहा है। इसके चलते चौराहे पर जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को चौराहे के चारों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले चौराहे की रोटरी के चारों ओर खुदाई की गई थी। उस समय भी ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई थी लेकिन इसका ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन के समन्वय के साथ उचित समाधान निकाले बगैर स्काई वॉक का निर्माण शुरू होने से खामियाजा आखिरकार राहगीरों को झेलना पड़ रहा है।

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पटेल चौक के सौंदर्यीकरण और स्काई वॉक का निर्माण करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हो गया है। चौराहे पर बनी रोटरी की गोलाई भी बढ़ाई जानी है। इस चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव अधिक होने के कारण निर्माण शुरू करने से पहले कार्यदायी संस्था ने ट्रॉयल किया था। इसके तहत रोटरी की गोलाई बढ़ाने के लिए उसके चारों ओर ईंटें रख दी गईं थी। नगर निगम की ओर से चौपुला चौराहा को जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगाकर वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया। कुछ ही देर में चौराहे पर जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह यातायात व्यवस्था को काबू किया।

चौराहे पर इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था का ट्रायल फेल साबित हुआ था। इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए नगर निगम, यातायात पुलिस और प्रशासन इन तीनों के ही तालमेल में काफी कमी दिखाई दी। इसके चलते बगैर किसी तैयारी से इस प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया गया। इसके लिए पटेल चौक के चारों ओर रोड की खुदाई की जा रही है। इसकी वजह से यहां ट्रैफिक व्यवस्था दिन ब दिन अस्त-व्यस्त होती जा रही है। शुक्रवार को भी यहां ट्रैफिक जाम से लोग परेशान रहे। स्काई वॉक का निर्माण कार्य महीनों तक चलना है। ऐसी व्यवस्था में अगर बदलाव नहीं किया गया तो शहरवासियों को लंबे समय तक इस दिक्कत से जूझना पड़ेगा।

संबंधित समाचार