बरेली: मंदिर में भाजपा नेता ने की धांय-धांय, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र के मॉडल टाउन स्थित हरी मंदिर में पंजाबी महासभा ने दशहरा के उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन का आयोजन किया था। जिसमें कई भाजपा नेताओं और व्यापारियों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान पूजन के बाद जमकर हथियारों का प्रदर्शन किया। उसके बाद सभी ने जमकर कई राउंड हर्ष फायरिंग कर …

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र के मॉडल टाउन स्थित हरी मंदिर में पंजाबी महासभा ने दशहरा के उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन का आयोजन किया था। जिसमें कई भाजपा नेताओं और व्यापारियों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान पूजन के बाद जमकर हथियारों का प्रदर्शन किया। उसके बाद सभी ने जमकर कई राउंड हर्ष फायरिंग कर माहौल को गोलियों की आवाज से गूंजा दिया। इस दौरान भाजपा नेताा विशाल मेहरोत्रा, पंजाबी महासभा के मनोज अरोरा समेत तमाम लोग हर्ष फायरिंग में शामिल थे। जिसका वीडियो वायरल होने पर हंगामा मच गया। मंदिर में हुई फायरिंग की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर हिन्दू समुदाय के लोग भड़के, सभासद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पुलिस प्रशासन ने मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आ गया। उसके बाद भाजपा नेता समेत कई लोगों के खिलाफ हर्ष फायरिंग करने के मामले में थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में एसपी सिटी राहूल भाटी ने बताया शहर के हरी मंदिर में आज पंजाबी महासभा के द्वारा शस्त्र पूजन का आयोजन किया था। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने हर्ष फायरिंग की। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियों में फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार, कच्ची शराब के साथ उपकरण भी बरामद

 

संबंधित समाचार