निकाय चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनर का समय से करें चयन :डीएम
डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
अमृत विचार, बहराइच। जनपद में नगर निकाय सामान्य को स्वतन्त्र एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने कहा कि समय से चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनर और सही मार्ग का चार्ट संबंधित को उपलब्ध करा दिया जाए।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने की। डीएम ने सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरा कराएं। उन्होंने अन्तिम प्रकाशन के उपरान्त निर्वाचक नामावली में परिवर्तन, संशोधन व विलोपन की कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया कि आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। निकायों के मतदान केन्द्रों/स्थलों को जाने वाले माार्गों तथा सेक्टर का निर्धारण कर रूट चार्ट उपलब्ध करा दें। पोलिंग पार्टियों, ज़ोनल/सेक्टर मजिस्ट्रो तथा पोलिंग पार्टियों के लिए उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों, निकायों के अध्यक्ष तथा सदस्य पद के नामांकन हेतु कक्ष/स्थल का निर्धारण, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल के लिए उपयुक्त स्थलों के चिन्हांकन की समीक्षा करते हुए प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए।
मतदान कार्मिक व्यवस्था कार्य की समीक्षा के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि कार्मिकों की नियुक्ति मानक के अनुसार की जाए तथा प्रशिक्षण के लिए माकूल बन्दोबस्त किए जाएं। मास्टर ट्रेनर्स का भी समय रहते चयन कर लिया जाय। लेखन सामग्री व्यवस्था के सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिया कि मतदेय स्थलों की संख्या के अनुसार प्रपत्रों की उपलब्धता के लिए संख्यात्मक विवरण तैयार करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : यूपी और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस रैली शुरू
विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा अपने स्तर करते रहें। बैठक में अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर के दिनेश कुमार, महसी के रामदास, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व तहसीलदार डॉ. सुनील कुमार, तहसीलदार नानपारा पीयूष श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
