मोहब्बत का पैगाम देते हैं दरगाह व मदरसे : अशरफी

 मणिपर्वत स्थित शीश अलैहिस्सलाम की दरगाह पर हुआ दो दिवसीय कार्यक्रम 

मोहब्बत का पैगाम देते हैं दरगाह व मदरसे : अशरफी

अमृत विचार,अयोध्या। रामनगरी में मणि पर्वत स्थित हजरत शीश अलैहिस्सलाम की दरगाह पर दो दिवसीय सालाना उर्स व ऑल इंडिया नातिया मुकाबले का समापन हो गया।

 इस मौके पर आयोजित जलसे को खिताब करते हुए मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी ने कहा कि अयोध्या एक ऐसी सर जमीन है जहां पर पैगंबर व वलियों की भी मजार है। उन्होंने कहा कि दरगाह और मदरसों से मोहब्बत का पैगाम दिया जाता है।

दरगाह के मुतवल्ली सैय्यद हेलाल अहमद की निगरानी में आयोजित ऑल इंडिया नातिया मुकाबले में शामिल शायरों को पीरजादा औलादे मखदूम अल्लामा सैयद आसिफ मियां फिरदौसी ने इनामात देकर उनकी हौसला अफजाई की। मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी की किताब तफसीरे सूरेह फातिहा का परिचय कराया गया है।

यह भी पढ़ें : कुशीनगर : गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की तारीख तय

ताजा समाचार