बरेली: जंक्शन पर एसी मेंटिनेंस शेड के लिए मिले 10 करोड़ 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेंटिनेंस के लिए शंटिंग के झंझट से मिलेगी मुक्ति, ईओटी क्रेन भी रहेगी शेड में

बरेली, अमृत विचार। रेलवे बोर्ड की ओर से बरेली जंक्शन को एसी मेंटिनेंस शेड की सौगात दी गई है। इसके लिए 10 करोड़ का बजट भी जारी कर दिया गया है। इस शेड में ईओटी (इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ट्रैवलिंग) क्रेन की भी व्यवस्था होगी। इसके बाद कोचों की मरम्मत में समय की काफी बचत होने की उम्मीद है। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी पिंक बुक में मुरादाबाद मंडल में कई और काम होने का रास्ता साफ हो गया है।

जंक्शन पर फिलहाल सिक लाइन और एसी शेड दो अलग-अलग छोरों पर होने की वजह से ऑपरेटिंग और कैरिज एंड वैगन से जुड़े कर्मचारियों का काफी वक्त जाया होता है। सिक लाइन मुरादाबाद और एसी शेड शाहजहांपुर छोर पर है। मैकेनिकल विभाग सिक लाइन पर काम करता और इलेक्ट्रिकल के काम एसी शेड में किए जाते हैं। ऐसे में अगर किसी कोच में सिक लाइन के साथ इलेक्ट्रिकल के भी काम की जरूरत हो तो उसे शंटिंग कराकर लाइन नंबर एक के जरिये सिक लाइन से एसी शेड ले जाया जाता है।

इसमें काफी समय खराब होने के साथ यह भी दिक्कत है कि लाइन नंबर एक ज्यादातर काफी व्यस्त रहती है लिहाजा कोच को एसी शेड ले जाने के लिए रास्ता क्लियर होना मुश्किल हो जाता है। अब रेलवे बोर्ड ने पिंक बुक में बरेली जंक्शन पर सवारी और माल डिब्बा डिपो ईओटी क्रेन के साथ कवर्ड शेड सहित एसी मेंटिनेंस शेड का जिक्र किया है। इसके लिए 10 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए भी एक करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। नया मेंटिनेंस शेड बनने से इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल काम एक ही जगह हो सकेंगे। अब अधिकारी शेड बनाने के लिए उपयुक्त जगह तलाश कर रहे हैं।

बरेली-अलीगढ़ रेल लाइन का होगा दोहरीकरण
पिंक बुक में कई रेल लाइनों के नवीनीकरण और दोहरीकरण का जिक्र है। मुख्य रूप से बरेली-चंदौसी-अलीगढ़ रूट पर 167.74 किलोमीटर लंबे ट्रैक के दोहरीकरण को भी बजट मिला है। पूरी परियोजना पर लगभग 226 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। मुरादाबाद-चंदौसी के बीच 44 किलोमीटर ट्रैक का दोहरीकरण किया जाएगा। इसके बाद इन रूटों पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से यात्रियों को सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: आईजीआरएस निस्तारण में बरेली मंडल प्रदेश में प्रथम

संबंधित समाचार