अयोध्या: किसानों के लिए मुसीबत का सबब बने छुट्टा मवेशी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हैदरगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। क्षेत्र घूम रहे छुट्टा मवेशी किसान के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं। छुट्टा मवेशियों की समस्या से निजात दिलाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विकासखंड में तैनात नोडल अधिकारियों को छुट्टा मवेशियों के धरपकड़ अभियान के लिए निर्देशित किया था, लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं हो पाया है। 

क्षेत्र के लौटन लाल का पूरा निवासी कपिल देव तिवारी का कहना है कि छुट्टा मवेशियों के कारण उन्होंने अपना 20 बीघा खेत खाली छोड़ दिया है। वहीं किसान राजनारायण तिवारी का कहना है छुट्टा मवेशियों का आतंक इस कदर है कि 5 बीघा गन्ने की फसल को मवेशियों ने तहस-नहस कर दिया है। मनियारपुर गांव निवासी गोली यादव ने बताया कि 3 बीघा गन्ने की फसल को पशुओं ने बेकार कर दिया है। किसानों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द छुट्टा मवेशियों की धरपकड़ के लिए उचित कदम उठाए। 

बता दें कि विकास खण्ड तारुन में नर व मादा पशुओं के लिए अलग-अलग दो गौशाला बनी है, जिसमें ग्राम पंचायत जाना में नर पशु व भदारखुर्द में मादा पशुओं के लिए गौशाला बनाई गई है। दोनों गौशाला में कुल 130 गौवंश मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें -लखनऊ में बोले केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव- सबका साथ, सबका प्रयास और सबका विकास वाला है यह बजट

 

संबंधित समाचार