अयोध्या: पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय की पत्नी का निधन, अखिलेश यादव ने परिवार को बंधाया ढांढस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय की पत्नी का शनिवार दोपहर ह्रदयगति रुक जाने से निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। अंगूरीबाग स्थित आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गहरा शोक जताते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया है। दिवंगत का अंतिम संस्कार सोमवार को सरयू तट पर दस बजे होगा, जिसमें सपा के कई वरिष्ठ नेता भी पहुंचेंगे। 

शनिवार दोपहर तबियत बिगड़ने पर पूर्व विधायक की पत्नी चन्द्रावती पांडेय (71) को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ देर बाद ही उन्होंने अंतिम सांस ली। जैसे ही उनके निधन की सूचना मिली लोग अंगूरीबाग स्थित आवास पर उमड़ पड़े। दिवंगत चन्द्रावती पांडेय पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन पांडेय की मामी भी थी। 

पूर्व विधायक की पत्नी के निधन पर पूर्व मंत्री राष्ट्रीय महासचिव प्रो राम गोपाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी पूर्व विधायक जय शंकर पांडे से फोन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उनके आवास पर इस मौके पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,महासचिव हामिद जाफर मीसम, श्रीचंद यादव, करुणाकर पांडेय, सूर्यकांत पांडेय, ओमप्रकाश सिंह, पाली सरदार समेत भारी संख्या में शोकाकुल लोग और परिवार के लोग पहुंचे हैं। अंतिम संस्कार सोमवार को दस बजे सुबह अयोध्या तट पर होगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बेल आर्डर पर मुहर लगाने को लिए लेखपाल ने ग्रामीण से लिया रिश्वत, Video Viral

संबंधित समाचार