अयोध्या: सीएमओ ने किया सीएचसी का निरीक्षण, आशा को बांटे प्रमाणपत्र
अयोध्या, अमृत विचार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने मंगलवार को सीएचसी सुनवा का भ्रमण किया। सीएमओ ने आमजन को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ रविकांत वर्मा को निर्देश दिया कि सीएचसी पर आने वाले सभी मरीजों अच्छे व्यवहार के साथ साथ उपलब्ध सभी जांच, उपचार और दवाएं निःशुल्क प्राप्त हों।
किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर से नही होनी चाहिए। भ्रमण में डॉ आकांक्षा, डॉ पूर्णिमा, फार्मासिस्ट महेश कुमार पांडेय, एलटी जय राम त्रिपाठी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अधीक्षक को निर्देश दिया कि स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्रवाई करें। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नव चयनित शहरी आशाओं की आठ दिवसीय मूलभूत प्रशिक्षण के उपरान्त प्रमाण पत्र वितरित किया।
यह भी पढ़ें:-UP Board Result 2023: हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी ने किया यूपी Top, IAS बन देश सेवा को बताया लक्ष्य
