आजमगढ़: जेल से चलता था अंगद यादव का नेटवर्क, छापे में मिले थे तीन दर्जन मोबाइल
आजमगढ़, अमृत विचार। एमपीएमएलए कोर्ट ने जिले के बहुचर्चित अधिवक्ता राजनारायण सिंह हत्याकांड में पूर्व मंत्री अंगद यादव सहित चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अंगद यादव पर कई मुक़दमे पूर्व में भी दर्ज किये जा चुके हैं। साल 2018 में जेल में रहते हुए उसके भेजे शुभकामना सन्देश खूब वायरल हुए थे। इसको लेकर 17 मार्च 2019 को जब जिला कारागार में तत्कालीन डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसपी त्रिवेणी सिंह ने छापेमारी की थी। उस दौरान तीन दर्जन से ज्यादा मोबाइल, चार्जर और बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई थीं। इसके बाद अंगद यादव को आजमगढ़ कारागार से नैनी कारागार शिफ्ट कर दिया गया।
ये भी पढ़ें -आजमगढ़: पूर्व मंत्री अंगद यादव समेत चार को MP-MLA कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, जानें मामला
