अमरोहा : डीएम-एसपी ने मतगणना स्थलों का किया निरीक्षण, कहा- लापरवाही हुई तो कार्रवाई होगी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मंडी धनौरा/ नौगांवा सादात/अमृत विचार। जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के साथ नगर निकाय निर्वाचन मतगणना को लेकर मंडी धनौरा और नौगांवा सादात में मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका धनौरा, गजरौला व बछरायूं के लिए 13 मई को राष्ट्रीय इंटर कॉलेज धनौरा में की जाने वाली मतगणना की तैयारियों का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। कहा मतगणना स्थल पर लापरवाही हुई तो कार्रवाई की जाएगी।

जिला अधिकारी ने उप जिलाधिकारी धनौरा से काउंटिंग एजेंट को आने, कार्मिकों के आने के रास्ते, वीआईपी गेट, वाहन पार्किंग, आवश्यक बैरिकेडिंग लाउडस्पीकर, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए। मतगणना अभिकर्ता बनाये जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि उनका पहले अपराधिक रिकार्ड अवश्य देख लें। विवरण का भली-भांति सत्यापन करने के उपरांत ही मतगणना अभिकर्ता बनाये जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यक जगहों पर अधिक से अधिक बैरियर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग जाली मजबूत लगाई जानी चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति हिला न सके। 

उपजिधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्याशियों व एजेंटों को बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था हो। प्रत्येक राउंड की जानकारी लोगों को दी जा सके। धनौरा के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के मतगणना केंद्र का निरीक्षण करने से पूर्व जिलाधिकारी ने श्रीराम किसान इंटर कॉलेज बादशाहपुर में नगर पंचायत नौगांवा की जाने वाली मतगणना के संबंध में भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया। आवश्यक बिंदुओं पर उप जिला अधिकारी नौगवां से जानकारी लेकर निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धनौरा, क्षेत्राधिकारी धनौरा, थाना प्रभारी धनौरा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे। नौगावां में एसडीएम, सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे।

मतगणना स्थल पर नहीं होगा बाहरी व्यक्ति का प्रवेश
अमरोहा। जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने मतगणना स्थल सभी एसडीएम को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना पूरी निष्पक्ष तरीके चाहिए। मतगणना स्थल पर कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं जा पाएगा। सिर्फ पास धारकों को ही अनुमति होगी। मतगणना स्थल पर बैरिकेटिंग की जा रही है। इसके साथ ही टेबल के पास में जाली भी लगाई जा रही हैं। प्रकाश का भी उचित प्रबंध किए जाएंगे। जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने सभी एसडीएम को सख्त हिदायत दी कि मतगणना में किसी प्रकार की भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। टेबल पर खड़ा एजेंट गणना से पूरी तरह से संतुष्ट होना चाहिए। कहा है कि यह सीसीटीवी कैमरा प्रत्येक मतगणना केंद्र के अंदर व बाहर भी लगाए जाएंगे ताकि प्रत्येक मतगणना केंद्र में की जाने वाली मतगणना की रिकॉर्डिंग बेहतर तरीके से की जा सके। 

ये भी पढ़ें : अमरोहा : धनौरा के सीडीपीओ का वेतन रोकने के निर्देश

 

संबंधित समाचार