बरेली: सीयूजीएल की गैस पाइप लाइन तेज धमाके के साथ फटी, मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। रामपुर रोड पर परसाखेड़ा के पास सीयूजीएल की गैस पाइप लाइन तेज धमाके से साथ फट गई। पाइप लाइन फटने तेज गति से गैस का रिसाव शुरू हो गया। मामले की सूचना मिलते ही चौकी परसा खेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और झुमका की ओर से आ रहे ट्रैफिक को दूसरी लेन में डाइवर्ट कर दिया। 

बताया जा रहा है कि रामपुर रोड पर बीडीए द्वारा कराए जा रहे चौड़ीकरण के दौरान यह पाइप लाइन पटी है, हालांकि कुछ देर बाद गैस को बंद करा दिया गया, लेकिन तब तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। सूचना पर सीयूजीएल के इंजीनियर भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: दबंगों के साथ घर में घुसकर प्रधान ने की मारपीट, बुजुर्ग की हालत गंभीर

 

 

संबंधित समाचार