संत कबीर नगर : यातायात पुलिस द्वारा एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरुक

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, संत कबीर नगर । हीरालाल इण्टर कालेज खलीलाबाद में बुधवार को एनसीसी कैप्टन बीपी त्रिपाठी की उपस्थिति में प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।

प्रभारी यातायात द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने आदि के बारे में जागरुक किया गया।

मौजूद कैडेट्स को अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को भी वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग हेतु जागरुक करने के लिए कहा गया। तत्पश्चात एनसीसी कैप्टन बीपी त्रिपाठी द्वारा प्रभारी यातायात को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य आरक्षी आनंद मोहन, आरक्षी मयंक पाठक और भारी संख्या में एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - संत कबीर नगर : नगर निकाय चुनाव के बाद पूरी निष्ठा से जन सम्पर्क अभियान में जुटे सदर विधायक अंकुर राज तिवारी

संबंधित समाचार